बिलासपुर में उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव…

बिलासपुर में उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव…

*हर घर, हर गाँव में बिजली—शैलेश पाण्डेय*

भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिये “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य @2047” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 से 30 जुलाई तक पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार 29 जुलाई को उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बिलासपुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी सीपत द्वारा प्रार्थना भवन, जल संसाधन विभाग बिलासपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय विधायक बिलासपुर, अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, आर ए कुरुवंशी, अपर कलेक्टर बिलासपुर, संजय पटेल, कार्यकारी निदेशक, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिला नोडल अधिकारी विवेक चंद्र, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी सीपत द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर तैयार की गई लघु फिल्मों एवं वीडियो प्रसारण के माध्यम से पिछले 8 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष साझा किया गया। फिल्मों के माध्यम से पावर जेनेरेशन, नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन वितरण के साथ सौभाग्य योजना, सहज बिजली हर घर योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड की सफलता की कहानी को प्रस्तुत किया गया।

आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबधित विभिन्न विषय जैसे ऊर्जा संरक्षण, विद्युतीकरण से मानव जीवन में परिवर्तन आदि पर नुक्कड़ नाटक एवं ऊर्जा संरक्षण जागरूकता संबंधी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर लाभान्वित विदयुत हितग्राहियों द्वारा विद्युत विभाग से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से प्राप्त सुविधाओं पर अपना अनुभव साझा किया।

इस अवसर पर प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बिजली के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसकी बचत का भी संदेश दिया। अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत ने भी अपने संबोधन में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि देश के हर गाँव और हर घर को बिजली से जोड़ा गया है। आज केंद्र एवं प्रदेश सरकारें आपस में सहयोग के साथ काम करते हुए लोगों को उन्नत विदयुत व्यवस्था देने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं से अवगत कराया एवं बिजली बिल हाफ योजना की भी सराहना की। उन्होने बिजली उत्पादन एवं वितरण से जुड़े सभी कर्मचारियों द्वारा, देश के सैनिकों की तरह दिन रात एक कर राष्ट्र निर्माण में निष्ठापूर्ण योगदान देने की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में सतीश दुबे, अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *