शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया इस्तीफा, मोहन मरकाम उनकी जगह लेंगे ! शुक्रवार को ले सकते हैं शपथ..!

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया इस्तीफा, मोहन मरकाम उनकी जगह लेंगे ! शुक्रवार को ले सकते हैं शपथ..!

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है . माना जा रहा है कि मोहन मरकाम इनकी जगह लेंगे . बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से मोहन मरकाम को हटा दिया गया था . मरकाम शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे . उनके साथ धनेन्द्र साहू व सत्यनारायण शर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है .
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है . इधर, इस्तीफा देने के बाद शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि, मंत्रिमंडल में किसी को रखने और नहीं रखने का फैसला मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है . उसीप्रकार मंत्रिमंडल में किसे, कौन से स्थान पर रखन है, इसका निर्णय भी मुख्यमंत्री ही करते हैं . उन्होंने मुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर इस्तीफ़ा दिया है . वे संगठन में रहकर पार्टी के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते रहेंगे .
अब जबकि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव में चार-पांच महीने ही बचे हैं, तब प्रदेश अध्यक्ष बदलने के फैसले पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि संगठन में लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है . मोहन मरकाम का कार्यकाल समाप्त हो चुका था . दीपक बैज युवा हैं . नौजवान साथी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपने का अच्छा असर चुनाव में साफ़ दिखेगा .
ज्ञातव्य है कि टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने और मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष के पद की जगह दूसरी जिम्मेदारी देने का फैसला विगत दिनों दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया था . उधर, दिल्ली में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की एक बैठक AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ले रहे हैं . बैठक में PCC चीफ दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के साथ संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और IT सेल प्रमुख जयवर्धन बिस्सा भी मौजूद हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *