राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, मुख्यमंत्री बघेल सहित कई बड़े नेता हिरासत में…

राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, मुख्यमंत्री बघेल सहित कई बड़े नेता हिरासत में…

नई दिल्ली . नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सवालों का जवाब देने दूसरे दिन भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। राहुल को छोड़ने के बाद प्रियंका वहां से चली गईं। राहुल से पूछताछ जारी है . दिल्ली पुलिस ने पैदल मार्च कर ED दफ्तर जा रहे कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया। पैदल मार्च में शामिल अन्य कब्ग्रेसी नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें चोट आई है। पी चिदंबरम को भी पसली में चोट आई है।

भूपेश बघेल ; पहले धरना फिर हिरासत…

कांग्रेस कार्यालय के पास लगे बैरिकेड पर रोके जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली पुलिस से झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस से साफ़ कहा- आप एक मुख्यमंत्री को नहीं रोक सकते लेकिन, पुलिस ने उन्हें नहीं आगे जाने दिया। भूपेश बघेल ED दफ्तर के पहले ही सड़क पर धरने में बैठ गए। उन्होंने कहा कि हम शांति से पैदल मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें रोका गया. उन्होंने फिर दोहराया कि केंद्रीय एजेंसीज का इस्तेमाल किया जा रहा है . विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है .

अनेक नेता हिरासत में…

रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अकबर रोड से ही हिरासत में ले लिया है। इन्हें बद्रपुर थाने ले जाया गया है। इससे पहले, सोमवार को करीब एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिन्हें देर रात छोड़ दिया गया था।

देश में हालात बहुत गंभीर है- अशोक गहलोत…

राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर सरकार के दबाव की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता . हम धारा 144 से निपट सकते हैं लेकिन आप हमें एआईसीसी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते. देश में स्थिति बहुत गंभीर है.

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *