मुर्गा बनाकर रॉड से पीट रही है ED-IT ; CM भूपेश बघेल ने कहा- फिर शिकायत मिली तो राज्य पुलिस एक्शन लेगी…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियां, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग अपने मनमाफिक बयान लेने के लिए अफसरों और कारोबारियों को मुर्गा बनाकर पीट रही हैं। उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार के पास ऐसी शिकायतें पहुँच रही है कि इस पिटाई से कई लोगों की हड्डी टूट गई है और अनेकों को सुनाई देना बंद हो गया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने इन शिकायतों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय एजेंसियों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि विधिपूर्वक जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा लेकिन ऐसी शिकायतें आगे भी मिलने पर राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं। यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है। ED और IT जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार के मामलों में कानूनी कार्रवाई करें, इसका स्वागत हैं लेकिन जिस प्रकार से ED और IT के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वे बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।
मुख्यमंत्री बघेल के अनुसार लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मनचाहा बयान दिलवाने के लिए बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी दिए देर रात तक रोक कर रखना जैसी गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। केन्द्रीय एजेंसियां, स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर CRPF को साथ लेकर छापामारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायतें मिली हैं कुछ लोगों को रॉड से पीटा गया है, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। इन घटनाओं से प्रदेश की जनता में बहुत गुस्सा है। यह राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी लिखा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए। पूछताछ आदि की कार्यवाही की विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी। हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे।