छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में भूकंप के झटके, उसी क्षेत्र में 2019 में भी कांपी थी धरती, GPM जिले में भी असर…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के दो पड़ोसी जिलों कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में रविवार की सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए . रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई . इसके पहले भी 21 फरवरी 2019 में इसी स्थान पर भूकंप के झटके दर्ज किये गए थे . रविवार की सुबह आये भूकंप का केंद्र कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर भीतर रिकॉर्ड किया गया है . भूकंप से पसान क्षेत्र के कच्चे-पक्के मकानों में दरारें पड़ गई हैं . भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से भी किसी की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है . दोनों जिलों के प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है .

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9 बजाकर 9 मिनट पर कोरबा और GPM जिले की जमीन को लोगों ने हिलते हुए महसूस किया . यहाँ करीब 3 से 4 सेकण्ड तक भूकंप के झटके स्पष्ट तौर पर महसूस किये गए . बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र कोरबा के पसान क्षेत्र में था . वहां कच्चे-पक्के मकानों में दरारें पड़ गई हैं .

मौसम विभाग के विज्ञानियों के अनुसार इसके पहले भी वर्ष 2019 में 21 फरवरी को अक्षांश और देशांतर रेखाओं के अनुसार इसी स्थान के इर्द-गिर्द भूकंप का केंद्र रिकार्ड किया गया था . इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई थी . उन्होंने बताया कि रविवार के भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई है . कम तीव्रता के भूकंप से जान-माल के नुकसान की संभावना भी कम हो जाती है तथापि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है .
