सीबीसी में याद किए गए डॉ भीमराव अम्बेडकर…

सीबीसी में याद किए गए डॉ भीमराव अम्बेडकर…

बाबा साहब ने सभी के लिए समानता का मार्ग प्रशस्त किया – टीपी सिंह

बिलासपुर . केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के बहतराई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस शुक्रवार को पूरे उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि वक्ता जीजीयू के सहायक कुलसचिव डॉ. टीपी सिंह रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संवैधानिक व्यवस्था के तहत देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूती प्रदान की। उन्होंने सभी के लिए समानता का मार्ग प्रशस्त किया। वे महिलाओं, असहायों व गरीब-शोषित-वंचितों के मसीहा के रूप में याद किए जाते हैं। उन्हें संविधान के मुख्य शिल्पकार के रूम में याद किया जाता रहेगा।


इस अवसर पर जीजीयू की सहायक प्रोफेसर डॉ. अमिता, राजभाषा अधिकारी अखिलेश तिवारी व पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय के सहायक प्रो. डॉ. संतोष कुमार बघेल ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
इससे पहले सीबीसी बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एफपीए केवी गिरी ने किया। समन्वय की भूमिका शशांक सचान व अंबिकालाल ने निभाई।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *