डबल मर्डर ; जमीन विवाद में छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी, सभी गिरफ्तार…

डबल मर्डर ; जमीन विवाद में छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी, सभी गिरफ्तार…

बिलासपुर . सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जरहाभाटा, बेदू गेराज के पास जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक ऑटो चालक आरोपी ने अपने परिवार के साथ मिलकर मंगलवार की शाम को अपने ही बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी .

इस पारिवारिक संघर्ष में दोनों भाईयों का पूरा परिवार शामिल था . बड़े भाई की दो पुत्रियाँ भी इस जानलेवा हमले में घायल हो गई हैं . सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति-पत्नी और उनकी दो नाबालिग बालिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है .


सिविल लाइन्स पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक गढ़ेवाल पिता रुपनाथ (42) और उसकी पत्नी पुष्पा (40) बिलासपुर के जरहाभाटा, मिनी बस्ती में अपनी दो लड़कियों, रौशनी (23) और हर्षिता (20) के साथ निवासरत था . उसके पड़ोस में ही छोटा भाई ओमप्रकाश गढ़ेवाल (40) उसकी पत्नी संगीता (39) अपनी दो नाबालिग बालिकाओं के साथ रहता था .

आरोपी

परिवार की बिलासपुर के निकट सकरी क्षेत्र के पांड़ ग्राम में 7 एकड़ की पुश्तैनी संपत्ति भी थी . इसी जमीन को लेकर दोनों भाईयों में विवाद था . मंगलवार की सुबह बड़ा भाई दीपक अपनी पत्नी पुष्पा के साथ खेत लगाने के लिए वहां गया था . वहीँ दीपक का छोटा भाई ओमप्रकाश भी पहुंचा हुआ था . वहां जमीन के मालिकाना हक़ को लेकर दोनों भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ . विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे को मारने-मारने पर उतारू हो गए . दोपहर के बाद दोनों पक्ष अपने बिलासपुर स्थित घर में लौट आये थे .

आरोपी


पुलिस के अनुसार घर लौटने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ उल्टे और बढ़ गया . अब इस झगड़े में दोनों भाईयों के परिवार भी शामिल हो चुके थे . शाम होते-होते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया . ओमप्रकाश, उसकी पत्नी संगीता और दो नाबालिग बालिकाओं ने कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से दीपक के परिवार पर हमला बोल दिया . हमले में दीपक और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई . जबकि उनकी दोनों पुत्रियाँ रौशनी और हर्षिता भी हमले में बुरी तरह घायल हो गई . दोनों लड़कियों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है .
पुलिस के अनुसार इस पारिवारिक संघर्ष में ओमप्रकाश और उसकी पत्नी संगीता भी घायल हो गए हैं . पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर ओमप्रकाश के पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया है .


पुलिस के अनुसार गिरफ्तार होने के बाद ओमप्रकाश ने बताया है कि दोपहर को जब वह घर पहुंचा तो उसका बड़ा भाई दीपक उसकी ऑटो में तोड़फोड़ कर रहा था . उसकी पत्नी संगीता और दोनों बेटियों ने उसे ऐसा करने से रोका . दीपक काफी गुस्से में था . दीपक ने कुल्हाड़ी से उसकी पत्नी संगीता के सिर पर वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी . अपनी पत्नी को गिरते देख वह (ओमप्रकाश) भी आगबबुला हो गया . उसने दीपक से कुल्हाड़ी छीनी और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया .

आरोपी का ऑटो, जिसमें तोड़फोड़ की गई


सिविल लाइन्स पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं . पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 और 307 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है . पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की सूक्ष्म जांच कर रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *