पिछड़ा वर्ग से राज्यसभा सांसद बनाने की मांग, माइनॉरिटी महासंघ ने राहुल-सोनिया को ज्ञापन भेजा…
बृजेश साहू समेत 6 नाम प्रस्तावित…

पिछड़ा वर्ग से राज्यसभा सांसद बनाने की मांग, माइनॉरिटी महासंघ ने राहुल-सोनिया को ज्ञापन भेजा…बृजेश साहू समेत 6 नाम प्रस्तावित…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। अजा,अजजा एवं ओबीसी माइनॉरिटी महासंघ ने पिछड़ा वर्ग से राज्यसभा में सांसद बनाए जाने की मांग की है . इस हेतु कांग्रेस आलाकमान को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें 6 नाम शामिल हैं।
महासंघ के डॉक्टर संतोष साहू, ऋषि कश्यप, लव कुश साहू, मंत राम यादव, गौरीशंकर कौशिक, जयप्रकाश सिंगरोल और क्रांति कुमार साहू ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग और पिछड़ा वर्ग की संख्या बहुतायत से है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी के आधार पर इस वर्ग को राज्यसभा जैसे उच्च सदन में प्रतिनिधित्व देने की परंपरा विगत वर्षों से चली आ रही थी लेकिन पिछले कार्यकाल में यह परंपरा टूट गई और इस वर्ग को प्रतिनिधित्व से वंचित होना पड़ा है, जो चिंता का विषय है इसलिए संघ के लोगों ने लगातार बिलासपुर और रायपुर में बैठकें करके यह सुनिश्चित किया गया कि 2 में से 1 सीट पर अनुसूचित जाति का अधिकार बनता है . महासंघ ने चयन कर नामों का पैनल भी बनाया है।
उन्होंने बताया कि 3 और 10 अप्रैल को बिलासपुर में और 16 व 24 अप्रैल को रायपुर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक शर्तें निर्धारित की गई जिसमें तय किया गया कि जो भी व्यक्ति राज्यसभा सदस्य बनता है वह ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के तहत सामाजिक गतिविधियों के लिए अपनी आय से प्रतिमाह 30% की राशि समाज को देगा। भेजे गए नामों का पैनल इस प्रकार है- बृजेश साहू बिलासपुर, श्याम कौशिक बिलासपुर, क्रांति साहू बिलासपुर, राजकुमार कश्यप मुंगेली, प्रो. प्यारेलाल आदिले कोरबा, विजय कुमार कुर्रे रायपुर।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रत्येक जिले से समाज के लोगों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को उनकी जायज मांग पर विचार करने ज्ञापन सौंपा गया है ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *