कोल-वॉशरी में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन की ऊँचाई से गिरने पर मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, 25 लाख मुआवजा की मांग…

बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू ग्राम में स्थित फील कोल वॉशरी में शुक्रवार की देर शाम हुए औद्योगिक हादसे में एक फोरमैन की मौत हो गई है . सुरक्षा उपकरणों के बगैर वहां बने ऊँचे टॉवर से काम के दौरान फोरमैन (इलेक्ट्रीशियन) नीचे गिर पड़ा था . गंभीर रूप से घायल फोरमैन को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . मृतक के परिजनों ने कोल वॉशरी प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए 25 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है .

कोनी थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटी कोनी निवासी शत्रुघ्न चौबे (42) घुटकू स्थित फील कोल वॉशरी में फोरमैन के पद पर काम करता था . शत्रुधन वहां बिजली के रख-रखाव का काम-काज भी देखता था . शुक्रवार को वह ड्यूटी के दौरान कोलवाशरी में लगे ऊंचे टावर में काम कर रहा था . अचानक वह ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया . इस हादसे के बाद कोलवाशरी प्रबंधन ने उसके परिजनों को जानकारी दिए बिना बिलासपुर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कर दिया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . बाद में रात 2 बजे के करीब उसके शव को सिम्स अस्पताल के मर्च्युरी में भेज दिया गया .

इस हादसे के तत्काल बाद वॉशरी प्रबंधन ने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी . देर रात को परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे सिम्स अस्पताल पहुंचे . शत्रुघ्न की पत्नी और उसके अन्य परिजनों ने प्रबंधन पर सुरक्षा उपकरणों के बगैर उससे काम कराने का आरोप लगाया . शनिवार की सुबह शत्रुघ्न के परिजनों ने सिम्स अस्पताल में ही धरना दे दिया . परिजनों का आरोप है कि इस दुर्घटना के बाद भी कंपनी का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा और न ही किसी तरह के मुआवजे का कोई भरोसा दिलाया गया है . परिजनों ने साफ़ तौर पर 25 लाख रूपये मुआवजा और सैलरी की मांग की और सिम्स में जमकर हंगामा मचाया . उन्होंने मुआवजा के बगैर शव ले जाने से भी मना कर दिया .
परिजनों के हंगामा मचाने के बाद पुलिस ने कोलवाशरी प्रबंधन को बुलाया . शनिवार को दोपहर बाद कोलवाशरी संचालक प्रवीण झा व अन्य लोग सिम्स पहुंचे .
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलवाशरी के मैनेजर रामनारायण निराला ने घटना की रिपोर्ट कोनी थाने में दर्ज कराई है . कोनी पुलिस जांच में जुटी हुई है . जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी .