रचनात्मक पहल ; प्रेस क्लब में कवि गोष्ठी, तनवीर, खुर्शीद, सुधीर, देवेंद्र और दलजीत कविता पाठ करेंगे…

बिलासपुर प्रेस क्लब एक रचनात्मक पहल की शुरुआत करने जा रहा है . समाचार-विचार, साहित्यिक-सांस्कृतिक व विविध विषयों को लेकर प्रेस क्लब “न्यूज एंड व्यूज़” शृंखला आरम्भ कर रहा है . इस शृंखला की पहली कड़ी के तहत गुरुवार, 29 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे, प्रेस क्लब में एक आत्मीय कवि-गोष्ठी एवं विचार-विमर्श का कार्यक्रम रखा गया है ।
कार्यक्रम में तनवीर हसन(गुवाहाटी), खुर्शीद हयात (पटना), डॉo सुधीर सक्सेना (भोपाल). डॉo देवेंद्र (केन्द्रीय विवि. बिलासपुर) तथा दलजीत सिंह कालरा (बिलासपुर) अपनी-अपनी कविताओं के साथ प्रेस क्लब के साथियों और अन्य रुचिसंपन्न श्रोताओं से रूबरू होंगे।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया है .