राजधानी में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन ; केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है…

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. गुरूवार को रायपुर के अम्बेडकर चौक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया . धरने के बाद कांग्रेसी नेता राजभवन गए जहाँ राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा .

कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है . केंद्र की मोदी सरकार, कांग्रेस के ईमानदार, निष्ठावान और जागरूक नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की छवि को ख़राब करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है .
यह भी आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है . ईडी के द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है . लेकिन कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के तानाशाह रवैय्ये से डरने वाली नहीं है .

धरना-प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी से ईडी ने लगातार तीन दिन पूछताछ की . कांग्रेस के बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया . कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर डंडे बरसाए गए . केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के एकमात्र बड़े नेता हैं . वे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं . ईडी का भय दिखाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है . कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जमकर विरोध करेगी .
बाद में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन की ओर कूच किया . कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा .
धरना-प्रदर्शन में प्रदेश के अनेक मंत्री, विधायक, निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्ष, महापौर और ज़िला पंचायतों के अध्यक्ष, संगठन के शहर व ज़िला अध्यक्ष, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और NSUI के छात्र नेता, सेवा दल के साथी और कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे .