कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन बुधवार को बिलासपुर में, प्रदेश प्रभारी सेलजा, मुख्यमंत्री बघेल, स्पीकर महंत, पीसीसी चीफ मरकाम सहित दिग्गज नेता आयेंगे, चुनाव जीतने की रणनीति बनेगी…

कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन बुधवार को बिलासपुर में, प्रदेश प्रभारी सेलजा, मुख्यमंत्री बघेल, स्पीकर महंत, पीसीसी चीफ मरकाम सहित दिग्गज नेता आयेंगे, चुनाव जीतने की रणनीति बनेगी…

कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन बुधवार को बिलासपुर में आयोजित है . इसके पहले बस्तर में भी कांग्रेस का सम्मेलन हो चुका है . कांग्रेस इसी वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है . बिलासपुर सम्मेलन में संभाग के सभी जिलों के साथ ही ब्लॉक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों समेत एक हजार कांग्रेसियों को बुलाया गया है . कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत लगभग सभी दिग्गज नेता यहाँ अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे . जाहिर है, बिलासपुर सम्मेलन में कांग्रेस का मुख्य एजेंडा येन-केन-प्रकारेण चुनाव वैतरणी पार करने की रणनीति बनाना ही है . कांग्रेस सम्मेलन में पूरा फोकस सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करना भी रहेगा .
अब, जबकि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, बिलासपुर में राजनीतिक गतिविधियाँ एकाएक बढ़ गई हैं . कांग्रेस के सामने प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है . आम आदमी पार्टी भी यदाकदा यहाँ अपनी जमीन तलाशती नजर आ ही जाती है . पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग में कांग्रेस का अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन भी कांग्रेस की चिंता का विषय बना हुआ है . ऐसे में कांग्रेस संभागीय सम्मेलन के बहाने अपने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का उपक्रम कर रही है . इसके पहले बस्तर में कांग्रेस जोर-आजमाइश कर ही चुकी है .
बहरहाल, कांग्रेस के बिलासपुर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है . मंगलवार को कांग्रेस के संगठन प्रभारी विजय जांगिड़ बिलासपुर पहुंचे और उन्होंने सिम्स ऑडिटोरियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया . इसके पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष ने भी कांग्रेस भवन में एक समीक्षा बैठक की थी . घोष, सिम्स ऑडिटोरियम भी गए और मंच व्यवस्था और उसमें बैठने वाले नेताओं का प्रोटोकाल बनाया . दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर यह यह संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है .
माना जा रहा है कि सम्मेलन में दिग्गज कांग्रेसी नेता संभाग के पदाधिकारियों से सीधी बातचीत करेंगे . पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे . विधानसभावार विधायकों के परफार्मेंस पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा . इसके अलावा प्रदेश सरकार के कामकाज और योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने पर भी विचार किया जायेगा .
सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, सह- प्रभारी डा चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का, विजय जांगिड़, पीसीसी चेयरमैन मोहन मरकाम, पीसीसी के महामंत्री सहित प्रमुख पदाधिकारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभाध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संभाग के कांग्रेस के सभी विधायकों के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी .
इधर, बिलासपुर में 7 जून को कांग्रेस के सम्भागीय सम्मेलन के संबंध में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि आगामी चुनाव 2023 के मद्देनजर यह सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीया कुमारी सैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहप्रभारी डॉ चन्दन यादव, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित सम्भाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, ज़िला अध्यक्ष, ज़िला प्रभारी सहित रायगढ़, जांजगीर–चाम्पा, कोरबा, मुंगेली, मरवाही, बिलासपुर जिले से कांग्रेसजन शामिल होंगे . इसके अतिरिक्त निगम मण्डल, बोर्ड, सहकारिता, मंडी के अध्यक्ष पदाधिकारी, प्रकोष्ठ मोर्चा, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, ज़िला अध्यक्ष ज़िला पंचायत /जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापति, नगर निगम के महापौर / सभापति और पार्षदगण, नगर परिषद /नगर पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष भी शामिल होंगे .
अध्यक्षद्वय के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की जाएगी . कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता लगातार सक्रिय हैं जिनमें प्रभारी चुन्नी लाल साहू, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रवक्ता अभय नारायण राय, मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, सदस्य नरेंद्र बोलर, विष्णु यादव, ऋषि पांडेय, सुभाष ठाकुर, समीर अहमद, राकेश शर्मा व अन्य शामिल हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *