महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने भरी हुंकार, दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘हल्ला बोल रैली’, छत्तीसगढ़ से भी पहुंचे हजारों कांग्रेसी…

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने भरी हुंकार, दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘हल्ला बोल रैली’, छत्तीसगढ़ से भी पहुंचे हजारों कांग्रेसी…

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्ला बोल रैली की है . कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत समूचे देश और प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रामलीला मैदान में जुटे. राहुल गांधी की अगुआई में हल्ला बोल रैली का मकसद केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए दबाव बनाना है .
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ आयोजित की . रैली को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास और राजधानी के अन्य इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे . रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय स्तर के कई नेता पहुंचे थे।
इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला . उन्होंने कहा, “देश की हालत आपको दिख रहे हैं . देश में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, आपसे नहीं छिपा है . जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है” .


हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की है. उन्होंने मेरे खिलाफ 55 घंटे पूछताछ की, लेकिन 55 घंटे तो क्या 5 साल तक भी पूछताछ करेंगे तो भी मैं नहीं डरूंगा.
राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी महंगाई पर केंद्र को जमकर घेरा. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना और जाना मुश्किल है, लेकिन यहां टिक पाना बहुत कठिन है. इस रैली को सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा जैसे बड़े नेताओं ने भी संबोधित किया. इस रैली से पहले अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रामलीला मैदान छोड़ दिया.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. कांग्रेस की विचारधारा ही देश को प्रगति की ओर ले जा सकती है. हम जनता के बीच जाकर, जनता को देश की सच्चाई बताएँगे. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था . लेकिन अब मोदी सरकार ने वापस 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया.


राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के संबंध में कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया है. मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति सभी फायदे उठा रहे हैं. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.

देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही थी. हमने रोजगार के लिए कानून दिया था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कानून और आरटीआई दिया. उन्होंने बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है . ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रही है.

खड़गे ने महंगाई पर मोदी सरकार पर निशाना साधा, सुनाई कविता…

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया.
इससे पहले खड़गे ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी. उन्होंने कविता सुनाई-
तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया,
कुछ खर्च हुआ दवाई पर,
थोड़ा बहुत लेनदेन पर,
बाकी बच्चों की पढ़ाई पर,
मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए,
समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर.

सत्ता दल के नेता राहुल गांधी को रोकते रहते हैं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों के हित की बात करते हैं. केन्द्रीय सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई को काबू में नहीं कर पा रहे हैं. सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते रहते हैं. अगर हम गरीबों को मुफ्त राशन देते हैं तो ये सत्ताधारी इसे रेवड़ी कहते हैं. लेकिन ये लोग बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं . हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी.

#कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ती रहेगी : सचिन पायलट
दिल्ली के रामलीला मैदान में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूट गई है. जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और अब हर चीज में जीएसटी लगा दी गई है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी. कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे थे…

कांग्रेस की रैली के लिए राजधानी के रामलीला मैदान में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुआई में हजारों कांग्रेसी नेता नई दिल्ली के रामलीला मैदान में जमे हुए थे . बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी भी वहां ख़ास तौर पर मौजूद रहे . इसके अलावा प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, निगम, मण्डल, महापौर, ज़िला पंचायत, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी , ज़िला और शहर के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में महिला नेता, युवक कांग्रेस के साथी, एनएसयूआई के साथी और कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के सदस्य और कार्यकर्ता पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ उपस्थित रहे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *