कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ने भ्रामक खबर शेयर करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई…
बिलासपुर . जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ने भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों और एक विधायक सहित पांच नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है . आरोप लगाया गया है कि उदयपुर की घटना से जोड़कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी का एक वीडियो पाँचों भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया में शेयर किया है . पुलिस ने सभी के खिलाफ भादवि की धारा 505 (भ्रामक खबर को शेयर करके जनता के बीच प्रसारित करने) के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे विवेचना में लिया है .
सिविल लाइन्स थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ने थाना पहुंचकर राज्यवर्धन राठौर (संसद सदस्य, भाजपा) सुब्रत पाठक (संसद सदस्य, भाजपा) डॉ. भोला सिंह (संसद सदस्य, भाजपा) ) सुश्री कमलेश सैनी (सदस्य विधानसभा, उत्तर प्रदेश, भाजपा) और मेजर सुरेंद्र पूनिया (सदस्य, भाजपा)
के खिलाफ एक लिखित शिकायत सौंपी .
शिकायत के अनुसार पिछले दिनों एक न्यूज चैनल में राहुल गाँधी के बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रसारित किया गया था जिसे बाद में समाचार प्रसारण से हटा दिया गया था . इसके बावजूद पाँचों भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया में यह आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया . शिकायत में लिखा गया कि भाजपा नेताओं ने सांप्रदायिक तनाव और सामाजिक वैमनस्यता का माहौल बनाने और राहुल गाँधी की छवि धूमिल करने के लिए जानबूझकर पूरी तरह से असंबंधित घटना से जुड़े हुए झूठे तथ्यों को प्रचारित व प्रसारित किया .
शिकायतकर्ता प्रमोद नायक के साथ बिलासपुर नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी थाना पहुंचे थे .
सिविल लाइन्स थाना प्रभारी ने प्रमोद नायक की शिकायत के आधार पर भ्रामक खबर को सोशल मीडिया में शेयर कर जनता में प्रसारित करने के मामले में पांचों भाजपा नेताओं के विरुद्ध भादवि की धारा 505 के तहत अपराध दर्ज कर उसे विवेचना में लिया है .