दिल्ली और बिलासपुर की चोरियों के आरोपी की स्वीकारोक्ति ; चोरी के रुपयों से कवर्धा में 60 लाख का मल्टी जिम खोला और एक पल्सर बाइक भी खरीदी…
20 करोड़ के आभूषणों की चोरी के आरोपी से अब दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, ट्रांजिट रिमांड पर ले गई…
देश की राजधानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में 14 चोरियों के आरोपी लोकेश श्रीवास ने पूरक मेमोरेंडम में स्वीकार किया है कि उसने चोरी के रुपयों से कवर्धा में 60 लाख रुपए का मल्टी जिम खोला है . इसके साथ ही उसने 60 हजार रुपए की एक नई पल्सर बाइक भी खरीदी है . आरोपी श्रीवास के उक्त स्वीकारोक्ति कथन एवं निशानदेही के आधार पर कवर्धा से 60 लाख रुपए के मल्टी जिम की सामग्री व एक नई पल्सर बाइक को पुलिस ने विधिवत जप्त कर कार्यवाही की है . आरोपी श्रीवास मंगलवार तक बिलासपुर पुलिस की रिमांड पर था . श्रीवास दिल्ली की एक ज्वेलरी शॉप से सेंध लगाकर 20 करोड़ के सोने-हीरे के जेवरात और नगद राशि की चोरी का भी आरोपी है . उसे कल ही दिल्ली पुलिस, ट्रांजिट रिमांड पर वहां लेकर गई है . दिल्ली पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी .
बिलासपुर पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार 19 अगस्त 2023 को यहाँ के श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित 5 दुकानों एवं 25 अगस्त 2023 को सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच स्थित 5 बड़ी दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था . सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मुखबिर तंत्र की सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटना के आरोपी शिवा चन्द्रवशी,उम्र 23 वर्ष, निवासी कवर्धा एवं मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास, उम्र 32 वर्ष, निवासी पांडातराई जिला कवर्धा को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था . पुलिस ने आरोपी श्रीवास के कब्जे से लगभग 12 करोड़ के सोने और हीरे के जेवरात व नगदी भी बरामद की थी .
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को अदालत की अनुमति से 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई और पूरक मेमोरेंडम लिया गया . अपने पूरक मेमोरेंडम में उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी किए रुपयों से कवर्धा में 60 लाख रुपए का मल्टी जिम बनवाया है . उस जिम में जितना भी सामान है, वह सब चोरी के पैसों से खरीदा गया है . इसके साथ ही उसने चोरी के रुपयों से 60 हजार रुपए की एक नई पल्सर बाइक भी खरीदी है . पुलिस के अनुसार आरोपी लोकेश श्रीवास के उक्त स्वीकारोक्ति कथन एवं निशानदेही के आधार पर कवर्धा से 60 लाख रुपए का मल्टी जिम व एक नई पल्सर बाइक को विधिवत जप्त कर कर कब्जे में लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की गई है .
दूसरी तरफ, लोकेश श्रीवास दिल्ली के भोगल मार्केट क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रूपयों के आभूषणों और नगदी की चोरी का भी आरोपी है . दिल्ली पुलिस के अनुसार यह चोरी राष्ट्रीय राजधानी में हुई बड़ी चोरियों में से एक है . घटना के अनुसार पिछले सप्ताह की शुरुआत में आरोपी, वहां के उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर घुस गया और 20 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषणों और पांच लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गया . पिछले सप्ताह ही, शुक्रवार को बिलासपुर, दिल्ली, दुर्ग और रायपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर श्रीवास को दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया था . उसके कब्जे से लगभग 12 करोड़ रूपए के सोने और हीरे के आभूषण तथा 12 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किये गए थे . आरोपी श्रीवास तीन अक्टूबर तक बिलासपुर में पुलिस रिमांड पर था . उसे कल मंगलवार को अदालत में पुनः पेश किया गया जहाँ दिल्ली पुलिस को आरोपी श्रीवास के लिए तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी गई है . दिल्ली पुलिस, ट्रांजिट रिमांड अवधि के बाद अगले सात दिनों के भीतर अपनी जांच-पड़ताल पूरी कर आरोपी श्रीवास को बिलासपुर में पुनः पेश करेगी .