कोल घोटाला ; ED ने 51.40 करोड़ नकद सहित अटैच की नेताओं-अफसरों-कारोबारियों की 90 अचल संपत्तियां…

कोल घोटाला ; ED ने 51.40 करोड़ नकद सहित अटैच की नेताओं-अफसरों-कारोबारियों की 90 अचल संपत्तियां…

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर में जानकारी दी है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध कोयला लेवी जबरन वसूली घोटाला मामले में सुश्री रानू साहू आईएएस, सूर्यकांत तिवारी, देवेंद्र यादव, विधायक, चंद्रदेव प्रसाद राय, विधायक, आरपी सिंह, विनोद तिवारी और राम गोपाल अग्रवाल की 90 अचल संपत्तियों, लक्जरी वाहनों, आभूषणों और 51.40 करोड़ रुपये की नकदी को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
ईडी के अनुसार जांच के दौरान, सूर्यकांत तिवारी के साथ उपरोक्त व्यक्तियों के वित्तीय संबंधों का प्रत्यक्ष प्रमाण स्थापित किया गया था और PMLA 2002 के तहत कुर्की की कार्यवाही के लिए अपराध या समकक्ष संपत्तियों की पहचान की गई है।
इससे पहले, ईडी ने सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई आईएएस, सुश्री सौम्या चौरसिया (छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिकारी), सुनील अग्रवाल और अन्य की 170 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इस मामले में कुल कुर्की करीब 221.5 करोड़ रुपए हो गई है।
ईडी ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि आयकर विभाग की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। 145 से अधिक परिसरों में तलाशी ली गई है और अब तक 9 अभियुक्तों को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं। सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई आईएएस व अन्य के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में दिनांक 09.12.2022 एवं 30.01.2023 को अभियोजन परिवाद दायर किया गया है। ईडी की जांच से पता चला है कि इस जबरन वसूली रैकेट में 540 करोड़ रुपये की अवैध आय अर्जित की गई थी। मामले में आगे की जांच चल रही है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *