CM भूपेश बघेल बोले – ED शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश में है…

CM भूपेश बघेल बोले – ED शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने की कोशिश में है…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ED झूठे केस बनाकर कथित शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने का प्रयास कर रही है . उन्होंने कहा कि हमने पहले भी बताया था कि ED भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है . इनका मकसद सरकार को बदनाम करना है . भाजपा ED का अपनी अधीनस्थ संस्था के रूप में दुरूपयोग कर रही है .
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में बिलासपुर जिले के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें विधि विशेषज्ञों से जानकारी मिली है, एक्सट्रार्शन और भ्रष्टाचार जैसे शेड्यूल अपराध की जांच ईडी के क्षेत्राधिकार में नहीं आती है. ईडी का काम पीएमएलए के अंतर्गत किसी अपराध से कमाई जब्त संपत्ति की जांच करना, राजसात करना और दोषियों को सजा दिलाना है .
भूपेश बघेल ने कहा कि ED और डिस्टलरों के बीच सांठगांठ हो चुकी है . उन्होंने पूछा कि बिना एक्साइज ड्यूटी पटाये शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? या फिर बीजेपी डिस्टलरों को बचा रही है . इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए . उन्होंने कहा कि ACB इस मामले में जांच करेगी . विधि विशेषज्ञों से हम सलाह ले रहे हैं, जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जाएगी .
इसके पहले, छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में ईडी की टीम ने कारोबारी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया था . कोर्ट में जज के सामने अनवर ढेबर ने ED पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की धमकी देकर आरोप लगाया था कि ED उसे प्रताड़ित कर रही है और भूपेश बघेल और उनके परिवार के सदस्यों का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है .
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलते दिख रहा है . उन्होंने कहा कर्नाटक के बारे में पहले से ही स्पष्ट था कि वहां भारतीय जनता पार्टी की 40 पर्सेंट वाली सरकार जा रही है और कांग्रेस भारी बहुमत के साथ आ रही है . एग्जिट पोल उसी पर मुहर लगा रहे हैं . उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल में ढलान से उतरने के बाद अब समुद्र के किनारे तक पहुंच गई है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *