CBSE 12th में प्रदेश की टॉपर शुभी शर्मा को बधाई देने पहुँचे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, कहा- बिलासपुर और प्रदेश का गौरव बढ़ाया…
बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय ने शनिवार को SECL के मुख्य सतर्कता अधिकारी बी पी शर्मा के निवास पहुंचे . उन्होंने CBSE की बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त शुभी शर्मा और उसके माता-पिता को बधाई दी . विधायक ने शुभी के उज्जवल भविष्य की कामना की .
विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि शुभी शर्मा ने न केवल बिलासपुर का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे प्रदेश में बेटियों का गौरव बढ़ाया है . विधायक पाण्डेय ने कहा कि सभी बच्चों को शुभी से प्रेरणा लेनी चाहिए और कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी चाहिए .
उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रा शुभी ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में अव्वल आकर यह साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में बिलासपुर लगातार आगे बढ़ रहा है .
शुक्रवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सुश्री शुभी शर्मा ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था . शुभी, एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा एवं श्रीमती संगीता शर्मा की पुत्री हैं . शुभी ने इंग्लिश कोर में 98 अंक, हिस्ट्री में 100 अंक, पोलिटिकल साईंस में 100 अंक, इकॉनॉमिक्स में 99 अंक एवं फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक हासिल किये . इसके पहले, शुभी ने कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये थे .
शुक्रवार से ही सुश्री शुभी शर्मा की इस उल्लेखनीय सफलता पर उसके घर में बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है . नगर विधायक शैलेश पाण्डेय भी शनिवार को उन्हें बधाई देने पहुंचे थे .