नगर विधायक पाण्डेय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन त्रिपाठी से मिले, 16 जुलाई से यात्री ट्रेनों की होगी बहाली…
बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी के बिलासपुर प्रवास के दौरान उनसे सोमवार को मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है . विधायक पाण्डेय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानियों और उनकी अन्य समस्याओं से अवगत कराया . विधायक ने स्पष्ट कहा कि बिलासपुर जोन, रेलवे का कमाऊ जोन है, बावजूद इसके यहां के यात्री, अनेक सुविधाओं से वंचित हैं .
चर्चा के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि 16 जुलाई से यात्री ट्रेनों की बहाली का कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा और भविष्य में यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द नहीं करने का प्रयास किया जाएगा .
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी से चौथी लाइन सहित माल परिवहन के लिए अलग लाइन बनाने की मांग की . उन्होंने बिलासपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण करने की मांग भी रखी . रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने इस संबंध में तत्काल सहमति जताई है . उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेलवे जोन का कायाकल्प किया जायेगा .
चर्चा के दौरान रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार, एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल, अखिलेश गुप्ता बंटी उपस्थित थे .