आसाम के मुख्यमंत्री ने कहा – भूपेश सरकार झूठी और किसान विरोधी…
आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के ब्यूरोक्रेट सहित सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कार्यकर्ता बनकर काम न करें वर्ना बीजेपी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी . हिमंत बिस्वा गुरूवार को बिलासपुर में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे .
आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रदेश के कुछ ब्यूरोक्रेट और सरकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टीम के सदस्यों की तरह कार्य कर रहे हैं . बिना नाम लिए उन्होंने ऐसे अधिकारियों को आगाह किया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बनकर काम न करें . किसी एक पार्टी को सपोर्ट न करें और निष्पक्ष होकर चुनाव संपन्न कराएँ . उन्होंने साफ़ कहा कि बीजेपी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग के समक्ष जाएगी .
छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी और सीबीआई की कार्यवाही को जायज ठहराते हुए हिमंत बिस्वा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 5 सालों में कोयला और शराब जैसे अनेक मामलों में बड़े घोटाले किये हैं . अगर केंद्र सरकार की सबसे शक्तिशाली संस्था ईडी और सीबीआई कांग्रेस की काली कमाई का करोड़ों रूपया बाहर निकाल रही है तो इसमें किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए ? उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेसियों को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि वे माँ गंगा के बेटे हैं . उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा कि मौजूदा समय में देश भर का सारा माल (काला धन) कांग्रेस के पास ही है . उन्होंने कांग्रेस की बनिस्बत भाजपा के नेताओं को सचमुच गरीब बताया .
असम में मदरसों को बंद करने के बयान से बनी अपनी मुस्लिम विरोधी छवि पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूँ . देश में मदरसे बंद होने चाहिए . उन्होंने स्पष्ट किया कि मदरसों के स्थान पर वहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानी चाहिए जहाँ मुस्लिम बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें . उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं बल्कि हर समय हिन्दू-मुस्लिम की बात होनी चाहिए . कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तो चुनाव के समय ही मंदिर जाते हैं जबकि हम, हमेशा मंदिर जाते हैं . देश के मुसलमान, हिन्दुओं से प्यार करते हैं . उन्हें हिन्दुओं से कोई परेशानी नहीं है . सिर्फ कांग्रेस, हिन्दुओं को प्यार नहीं करती .
पत्र-वार्ता के दौरान उन्होंने ऋण माफी, धान खरीदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को निशाने पर लिया . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 5 साल की सरकार के बाद भी यहाँ किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है . उन्होंने प्रश्न किया कि अगर किसान की माली हालत सुधरी होती तो उन्हें लोन लेने की जरुरत क्यों पड़ती ? इसका मतलब साफ़ है कि भूपेश बघेल ने यह स्वीकार कर लिया है कि किसान अभी भी कर्ज में डूबा हुआ है .
वैसे ही धान खरीदी के मामले में उनका कहना था कि भूपेश बघेल ने तो मात्र 600 रूपये ही राजीव गाँधी न्याय योजना के तहत बाँटें जबकि धान के समर्थन मूल्य का बड़ा हिस्सा, 2 हजार रूपये तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भेजे . इस योजना का नाम नरेन्द्र मोदी न्याय योजना होना चाहिए . भूपेश बघेल किसानों को धोखे में रखकर सरकार चला रहे हैं . वैसी ही स्थिति रोजगार को लेकर है . भूपेश ने युवाओं को रोजगार देने के स्थान पर उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया .
आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश सरकार को झूठी, भष्टाचारी, और किसान विरोधी बताते हुए प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने पर बल दिया . पत्र-वार्ता के दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव, बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि मौजूद थे .
बाद में मुख्यमंत्री ने यहाँ तिलकनगर स्थित बाजपेयी मैदान में बिलासपुर जिले के घोषित भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली को भी संबोधित किया . इस रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व सभी प्रत्याशी मौजूद थे .