हसदेव मामले में मुख्यमंत्री ; बाबा नहीं चाहते तो पेड़ क्या, एक डंगाल भी नहीं कटेगी…

जो गोली चलायेगा पहले उस पर चल जायेगी…
रायपुर. हसदेव अरण्य मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया है कि बाबा साहेब (टीएस सिंहदेव) क्षेत्र के विधायक हैं, अगर वे नहीं चाहते हैं तो पेड़ क्या, एक डंगाल भी नहीं कटेगी. उन्होंने आगे कहा कि गोली चलने की नौबत ही नहीं आएगी जो गोली चलाएगा पहले उस पर गोली चल जाएगी .
मुख्यमंत्री बघेल का यह बयान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य क्षेत्र के दौरे के बाद दिए बयान की प्रतिक्रिया स्वरुप आया है . सिंहदेव सोमवार को सरगुजा के हरिहरपुर ग्राम में परसा कोल ब्लॉक परियोजना और वहां बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच थे . सिंहदेव ने कहा था कि वे व्यक्तिगत रूप से जंगल के पेड़ों की कटाई के विरोधी हैं . उन्होंने यह भी कहा था कि हसदेव अरण्य में अगर गोली चलेगी तो पहली गोली मुझे लगेगी .
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने मीडिया के समक्ष कहा कि गोली चलने की नौबत ही नहीं आएगी जो गोली चलाने वाले हैं उन पर पहले ही गोली चल जाएगी . उन्होंने आगे कहा कि सिंहदेव क्षेत्र के विधायक हैं, हमारे वरिष्ठ मंत्री हैं, अगर वह नहीं चाहते, जब तक उनकी सहमति नहीं बनेगी, तो फिर पेड़ क्या एक डंगाल भी नही कटेगी .
मुख्यमंत्री ने भाजपा को भी निशाने पर लिया . हसदेव अरण्य को लेकर मंगलवार को बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जबरन खनन करने के आरोप लगाये गए थे . मुख्यमंत्री ने कहा- कोयला खदान के मामलों में आबंटन का अधिकार केंद्र सरकार के पास है . वन और पर्यावरण के मामले में अनुमति देने का अधिकार भी केंद्र सरकार के पास हैं . जो लोग आंदोलन कर रहे हैं वे केंद्र सरकार से मांग क्यों नहीं करते . बृजमोहन (पूर्व मंत्री) और अन्य भाजपा नेता अगर चाहते हैं कि कोयला खदान का विरोध हो रहा है तो उन्हें भारत सरकार से मांग करनी चाहिए कि जो खदान आबंटन किया गया है, उसे निरस्त करें . न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी .