मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर प्रवास…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर प्रवास…

हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत…

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचे . बिलासपुर आगमन पर डीपीएस हेलीपेड तिफरा पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्य कर एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, नगर निगम के सभापति शेख नज़रुद्दीन, संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, नागरिक सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, राजेन्द्र शुक्ला, अभय नारायण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने किया तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण…

मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे नवनिर्मित तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज पहुंचे . वहां उन्होंने 107 करोड़ रुपये की लागत से बने 1620 मीटर लंबे फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया .
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने तिफरा छोर से स्व.जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज तक इस ब्रिज का निर्माण किया है .

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटेरियम का भी किया लोकार्पण…

सीएम ने शहरवासियों को ज्ञान के भंडार और मनोरंजन के रूप में प्लेनेटेरियम की सौगात भी सौपी है .
साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र में 6 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से बने प्लेनेटेरियम
को बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बनाया गया है . यहाँ दिन में ही आकाशीय नजारों के साथ विज्ञान तथा खगोलशास्त्र की जानकारियां मिलेंगी . प्लेनेटेरियम 200 लोगों की बैठक क्षमता और पृथक से ऑक्सीजोन
भी बनाया गया है . मुख्यमंत्री ने यहां स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद भी किया ।

स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण…

मुख्यमंत्री बघेल ने प्लेनेटेरियम का लोकार्पण करने के बाद राजीव गांधी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान भी राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, महापौर श्री रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केशरवानी सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

आखिर में मुख्यमंत्री ने लालबहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान में 97 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि पूजन ….

शास्त्री स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री ने इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों के लिए आवास, व्यापार विहार स्मार्ट रोड, महाराणा प्रताप चौक-तारबहार चौक स्मार्ट सड़क के साथ अटल यूनिवर्सिटी के नए अकादमिक भावना का भी लोकार्पण किया . कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री के हाथों बिलासपुर को मिली 353.56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली . मुख्यमंत्री ने यहाँ आम सभा को भी संबोधित किया .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *