मुख्यमंत्री बघेल परसों बिलासपुर को देंगे 313 करोड़ की सौगात : फ्लाई ओवर और प्लेनेटेरियम का करेंगे लोकार्पण…

बिलासपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परसों बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री बघेल का 25 फरवरी को दोपहर 1.55 बजे डीपीएस स्कूल, तिफरा के हेलीपेड पर आगमन होगा। वे दोपहर 2 बजे तिफरा फ्लाई ओवर का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे 2.15 बजे राजीव गांधी चौक स्थित स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 2.25 बजे व्यापार विहार में प्लेनेटेरियम का अवलोकन, लोकार्पण एवं स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2.45 बजे से 4 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे शाम 4.05 बजे डीपीएस स्कूल, तिफरा के हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।