मुख्यमंत्री बघेल राहुल को देखने अपोलो अस्पताल पहुंचे, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, कहा – राहुल की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करेगी सरकार…

मुख्यमंत्री बघेल राहुल को देखने अपोलो अस्पताल पहुंचे, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, कहा – राहुल की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करेगी सरकार…

बिलासपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार शाम को राहुल को देखने बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल पहुँचे . मुख्यमंत्री के पहुंचते ही अस्पताल में भावनाओं का समंदर उमड़ पड़ा . जनप्रतिनिधि, अधिकारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, हर किसी की आंखें नम हो गयीं . दरअसल, मुख्यमंत्री को देखकर राहुल की माँ गीता साहू के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे . गीता ने मुख्यमंत्री से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं . आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है . किसी ने न भूख देखी न प्यास और न ही एक पल के लिए कोई सोया . जब तक राहुल बाहर नहीं आ गया, सभी लोग ऐसे लगे रहे जैसे उनका ही बेटा मुसीबत में हो . आप सब को, आपके बच्चों को हमारा परिवार जीवन भर दुआएं देगा . मुख्यमंत्री करीब 5 मिनट तक आईसीयू में रुके और राहुल की मां गीता की बातें ध्यान से सुनते रहे . पूरे समय गीता के आंसू नहीं रुके और वह हाथ जोड़े खड़ी रहीं .


मुख्यमंत्री ने राहुल की मां के सर पर स्नेहपूर्वक हाथ रखकर उसे सांत्वना दी और कहा कि ये हमारा फर्ज था . हमारे लिए एक-एक नागरिक की जान अनमोल है . श्री बघेल ने पूरे वात्सल्य भाव से राहुल के सिर पर भी हाथ फेरा और उसके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की .
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब से बच्चे की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी . श्री बघेल ने कहा कि राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी, आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है . मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स को राहुल का बेहतर और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिये .


छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गाँव में अपने घर के पीछे खुले बोरवेल में गिरकर 105 घंटे तक फंसे रहे 11 वर्षीय राहुल साहू को मंगलवार की रात 12 बजे सकुशल बाहर निकाल लिया गया था . मुख्यमंत्री बघेल इस रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहे थे . मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य के दौरान राहुल के माता-पिता और वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत भी की थी . उन्होंने अधिकारियों को राहुल के बेहतर ईलाज के लिए भी निर्देश भी दिए थे .
राहुल साहू को कल मंगलवार देर रात को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अपोलो अस्पताल लाया गया था जहाँ डाक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए उसका इलाज किया जा रहा है .
मुख्यमंत्री आज बुधवार को अपने दिल्ली से लौटते ही सीधे बिलासपुर पहुंचे थे . मुख्यमंत्री के साथ अपोलो पहुँचने वालों में राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव, प्रभारी कलेक्टर हरिस एस, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, ए.डी.एम. श्रीमती जयश्री जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *