छत्तीसगढ़ पुलिस : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में बनेगी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट…

रायपुर . छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश के तहत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) के गठन पर सहमति दे दी है . तीनों जिलों में उपलब्ध पुलिस बल से ही नई यूनिट का कार्य कराया जायेगा . नई यूनिट, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में अपराधों और साइबर क्राइम पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के सीधे नियंत्रण और रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में शुरू होंगी .
छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने उक्त आदेश शुक्रवार को जारी किया है . छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में अपराधों की तहकीकात और रोकथाम के लिए साइबर सेल पहले से ही कार्य कर रही है . पिछले महीनों में नशे के कारोबार के खिलाफ अनेक जिलों में नारकोटिक्स सेल की शुरुआत की गई थी . उम्मीद की जा रही है कि तीन महत्वपूर्ण जिलों में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट शुरू होने से फौरी तौर पर अपराधों पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी .