छत्तीसगढ़ ; 10 महिलाएं ‘छठी’ में शामिल होने गई थीं, लौटते समय ऑटो पलटा, 2 की मौत…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलगहना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक सड़क हादसे में 2 ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई . पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 10 महिलाएं एक ऑटो में सवार होकर वापस अपने गाँव शिवतराई लौट रही थीं . ऑटो के पलटने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 महिलाएं को बिलासपुर में सिम्स अस्पताल भर्ती किया गया जिनमें से गंभीर रूप से घायल 3 महिलाओं को मेकाहारा, रायपुर रिफर किया गया है .

बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास रतनपुर-केन्दा मुख्य मार्ग में कंचनपुर मोड़ के पास एक ऑटो पलट गई . ऑटो में 10 महिलाएं सवार थीं और बानाबेल गाँव में छठी के पारिवारिक कार्य्रक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गाँव शिवतराई लौट रही थीं .
चौकी प्रभारी के अनुसार मौका मुआयना करने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बड़ी वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से ऑटो पलट गई . हादसा इतना भयानक था कि दो महिलाओं, सुनीता मेश्राम (40) और निरसिया गौड़ (39) की मौके पर ही मौत हो गई . इस हादसे में बाकी की 8 महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि ऑटो चालक भी अभी तक घर नहीं लौटा है

हादसे की खबर मिलते ही रात 12 बजे के बाद सभी को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया . जहाँ चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया . हादसे की शिकार बाकी की 8 महिलाओं को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भेज दिया गया . सिम्स अस्पताल से गंभीर रूप से घायल 3 महिलाओं को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के लिए रिफर किया गया है . पुलिस ऑटो चालक और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है .
