CG ; ओरछा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दूसरा घायल…

CG ; ओरछा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दूसरा घायल…

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में माओवादियों ने रविवार को दूसरे दिन भी सुरक्षा बल पर हमला बोल दिया है . नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है . ब्लास्ट की चपेट में आकर एक जवान के शहीद हो गया है जबकि एक अन्य जवान घायल बताया जा रहा है . इसके पहले, शनिवार को माओवादियों ने सुकमा जिले के कुंदेड़ में भी सुरक्षा-बल पर हमला किया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे .
प्राप्त जानकरी के अनुसार रविवार, 26 फरवरी को सुबह करीब 7 बजे DRG और CAF की संयुक्त टीम नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर ओरछा थाना से गश्त सर्चिंग के लिए निकली थी . उसी दौरान बटुमपारा की टेकरी पर IED ब्लास्ट होने से 16 वीं वाहिनी का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा निवासी जिला जशपुर ब्लास्ट में घायल हो गया . सुरक्षा-बल ने तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित करके जवान को प्राथमिक उपचार हेतु ओरछा अस्पताल तक पहुँचाया जहां उपचार के दौरान उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया . एक अन्य जवान को भी हल्की चोट लगी है . क्षेत्र के आसपास सर्चिंग जारी है .
इसके पहले, शनिवार को माओवादियों ने सुकमा जिले के कुंदेड़ में भी सुरक्षा-बल पर हमला किया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *