CG क्राइम ; भिलाई की युवती को उसके कारोबारी-मित्र ने बिलासपुर में गला दबाकर मार डाला, पहले दुकान फिर कार में रखी लाश, आखिरकार पकड़ा गया…

CG क्राइम ; भिलाई की युवती को उसके कारोबारी-मित्र ने बिलासपुर में गला दबाकर मार डाला, पहले दुकान फिर कार में रखी लाश, आखिरकार पकड़ा गया…

शेयर बाज़ार में पैसों के लेनदेन से उपजा था विवाद…

यूछत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आई एक युवती की उसके कारोबारी-मित्र ने हत्या कर दी . युवक ने 4 दिनों तक युवती के शव को अपनी दुकान में छुपा कर रखा था . बाद में शनिवार की सुबह शव को कार में रखकर वह अपने घर पहुंचा . पुलिस ने कार से शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है . हत्या का कारण शेयर बाज़ार में पैसों के लेनदेन से उपजा विवाद है .

मृतका


सिटी कोतवाली पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार भिलाई के सेक्टर 7 की निवासी प्रियंका सिंह (24) बिलासपुर के दयालबंद क्षेत्र में एक निजी हॉस्टल में रहकर पीएससी की कोचिंग कर रही थी . छात्रा के भाई हिमांशु सिंह ने 16 नबम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन प्रियंका सिंह 15 नवम्बर से अचानक गायब हो गई है . सूचना मिलते ही पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई . पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर के आधार पर सम्बंधित लोगों से पूछताछ की . छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि कस्तूरबा नगर निवासी आशीष साहू से प्रियंका की आखिरी बार बातचीत हुई थी . आशीष दयालबंद क्षेत्र में ही दवाईयों की दुकान चलाता है .
पुलिस के अनुसार एक ही इलाके में होने के कारण आशीष और प्रियंका की जान-पहचान हुई . उसने प्रियंका को शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया . शेयर मार्किट में नुकसान होने पर दोनों के बीच विवाद हो गया . पिछले मंगलवार 15 नवम्बर की दोपहर प्रियंका, आशीष की दुकान सिटी फार्मेसी पहुंची . वहां भी विवाद हुआ . आशीष ने दुकान में ही प्रियंका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को वहीँ फ्रिज के पीछे छुपा दिया .

आरोपी


पुलिस के अनुसार भिलाई में प्रियंका के परिजनों को उसके फोन न उठाने पर चिंता हुई . अगले दिन 16 नवम्बर को उसका भाई हिमांशु, बिलासपुर आया और उसने थाने में अपनी बहन के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई .
इधर, शव से बदबू आने पर आशीष ने उसे ठिकाने लगाने का मन बनाया . शनिवार को अल्लसुबह 4 बजे के आसपास उसने शव को दुकान से निकाला और उसे कार में रखकर अपने घर ले आया . इस बीच पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की . आशीष ने प्रियंका की हत्या करने बात कुबूल कर ली . पुलिस ने आशीष की निशानदेही पर उसकी कार से प्रियंका का शव बरामद कर लिया . पुलिस ने हत्या के आरोप में आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है . शव का पंचनामा कर लिया गया है . आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा . पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है .
सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच बैंक ट्रांजेक्शन से स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच शेयर मार्किट में करीब 19 लाख रूपयों का लेनदेन हुआ था . शुरूआती दौर में करीब 4 से 5 लाख रूपयों का प्रियंका को फायदा हुआ . आशीष ने उसे और पैसे लगाने के लिए उकसाया . प्रियंका ने अपने रिश्तेदारों और अन्य दोस्तों से पैसे लेकर करीब 11 लाख रूपये एक साथ शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट किये थे . दुर्भाग्य से यह रकम डूब गई . प्रियंका 15 तारीख को आशीष की दवा दूकान पहुंची और उसने पैसों की मांग की . यहीं से विवाद बढ़ गया . गुस्से में आकर आशीष ने प्रियंका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी . पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *