सीबीसी बिलासपुर ने अखरार में मनाया अमृत महोत्सव, याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी, विधायक धरमजीत ने पुरस्कार बांटे…

लोरमी। सूचना एवं प्रसारण, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर द्वारा लोरमी विकासखंड के ग्राम पंचायती अखरार में आजादी का अमृत महोत्सव विषयक एकदिवसीय समेकित लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर फुगड़ी, महिला व पुरूष कुर्सी दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर के हाथों पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सबसे पहले केंद्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका न्यू इंडिया समाचार की प्रति भेंट की गई। कार्यक्रम स्थल पर जी20 से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई व छत्तीसगढ़ में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विधायक ने आम जनमानस से छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी प्रदर्शनी को जरूर देखने की अपील की। मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए उसे प्राप्त करने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सेनानियों द्वारा झेली गई पीड़ा व वीरता को याद रखना आवश्यक है। इस दिशा में भारत सरकार द्वारा लगातार सराहनीय कोशिश की जा रही है। इंडिया75 के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों के बारे में भी उन्होंने चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की दृष्टि से ही नहीं बल्कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है। इसके तहत भारत चंद्र मिशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की दिशा में कोशिश कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच कल्याणी देवी चंद्रकांत जायसवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एफपीए केवी गिरी ने किया। कार्यक्रम के संयोजन में शशांक सचान, अंबिका लाल, धर्मेन्द्र सैन आदि का योगदान रहा।

फुगड़ी में नंदनी, रंगोली में रागिनी तिवारी विजेता…
इस अवसर पर आयोजित देशज खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। फुगड़ी प्रतियोगिता में 6 मिनट के बाद भी नंदनी व राधिका बघेल डटी रही। अंत में दोनों को विजयी घोषित किया गया। तीसरे स्थान पर राधिका पटेल, दीपिका बघेल चौथे व ज्योति पांचवे स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ पुरूष वर्ग में विवेकानंद पटेल प्रथम, राहुल नेताम द्वितीय, चंद्रप्रकाश साहू तृतीय, योगेश्वर पटेल चौथे व सुनील दास पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में रत्ना साहू प्रथम, दुर्गा द्वितीय, बेबी तृतीय, संतोषी चौथे व कंचन पांचवें स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या विहार प्रथम, कमलेश्वरी साहू द्वितीय, अनुष्का पटेल तृतीय व अनीता पटेल पांचवें स्थान पर रही।

स्वास्थ्य शिविर में 108 का उपचार…
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस दाउ के सहयोग से चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. आयाम के नेतृत्व में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योत्सना बिंझवार, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी रत्नेश राज, फार्मासिस्ट दीप सिंह ठाकुर समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान सामान्य बीमारी के 45, 15 लोगों की रक्त जांच, 27 लोगों की रक्तचाप व अन्य समेत कुल 108 लोगों का उपचार किया गया व दवाएं उपलब्ध कराई गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय अधिकारी बजरंग प्रसाद व उनकी टीम ने लोगों को स्वास्थ्य शिविर में आने व आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक किया।
गीत-संगीत से जागरूकता प्रसार…
आजादी का अमृत महोत्सव एक दिवसीय समेकित लोकसंपर्क कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर से पंजीकृत कलाकारों के दल रागिनी लोक कलामंच ने छत्तीसगढ़ी में आजादी के अमृत महोत्सव से समां बांधा। लोग आजादी के महत्व को मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे।