22 ट्रेनें रद्द करने का मामला ; नगर विधायक शैलेष पांडेय ने रेल प्रशासन को चेताया, जल्द शुरू करें नहीं तो उग्र आन्दोलन…
बिलासपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) द्वारा अचानक 22 ट्रेनों को रद्द करने के फैसले ने तूल पकड़ लिया है . कल, रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में आपत्ति जताई थी और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को ख़त भेजा था . बिलासपुर में भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डीआरएम से मुलाकात कर घोर नाराजगी जाहिर कर दी थी . आज, सोमवार को नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मोर्चा सम्हाल लिया है . नगर विधायक एवं जेड.आर.यू.सी.सी मेंबर शैलेष पांडेय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार से मुलाकात की है . उन्होंने साफ़ कह दिया है कि रद्द की गई ट्रेनों का परिचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए अन्यथा जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा .
नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने रेलवे-जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार को बताया है कि रेलवे के फैसले से आम लोगों पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है . अकेले रेलवे के इस फैसले से लोग शादी, तीर्थ यात्रा, परीक्षा एवं अन्य जरूरी कार्य रद्द कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया और कहा कि केंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के साथ-साथ आम लोगों की परिवहन सुविधा को भी छीनने का प्रयास कर रही है .
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने साफ़ कर दिया है कि रद्द की गई ट्रेनों का परिचालन जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया तो जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा . उन्होंने आगे कहा कि ट्रेनें रद्द होने से बिलासपुर जोन के यात्री परेशान हैं . हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं . बिलासपुर का रेलवे जोन, एसईसीआर देश में सबसे ज्यादा कमाई करता है . लेकिन रेलवे प्रशासन सुविधाओं के विस्तार के स्थान पर यात्रियों से उनका जायज हक़ छीनने में तुली हुई है . रेलवे द्वारा 22 यात्री गाड़ियों को 24 अप्रैल से 26 मई तक रद्द करने का फैसला आम जनता के लिए अहितकारी हैं .
नगर विधायक पाण्डेय ने रेलवे महाप्रबंधक को परिवहन सुविधा बहाल होते तक रेलवे हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग भी रखी है, ताकि रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी आम जनता तक पहुंचे और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े .
नगर विधायक से मुलाकात के दौरान रेलवे महाप्रबंधक से स्वीकार किया कि कुल 343 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था . रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार कुछ यात्री ट्रेनों को बंद रखा गया है . इनमें से 20 ट्रेनें पहले से ही बंद है एवं वर्तमान में 22 ट्रेनों को बंद किया गया है जिसमें 4 सप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं . रेल प्रशासन प्रयासरत है कि ट्रेनों का परिचालन जल्द सुलभ कर दिया जाए . नगर विधायक के साथ पार्षद रामा बघेल, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, अखिलेश गुप्ता बंटी भी वहां मौजूद थे .