नगर निगम के वार्ड-16 का उप-चुनाव ; भाजपा की श्रद्धा ने कांग्रेस की अनिता को 233 मतों से हराया…
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में नगर निगम पार्षद उप-चुनाव का नतीजा भाजपा के पक्ष में गया है . भाजपा की प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेत्री अनिता कश्यप को 233 वोट से शिकस्त दे दी है . कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव भी चुनाव मैदान में थी .
नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड नम्बर 16 विष्णुनगर उप-चुनाव का मतदान 9 जनवरी को संपन्न हुआ था। चुनाव में 52.18 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। वार्ड के कुल 7717 मतदाताओं में से 4027 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 2015 महिलाएं एवं 2012 पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के लिए 8 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। इनमें 8 मतपेटियों का इस्तेमाल किया गया था। पार्षद बनने के लिए चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है।
गुरूवार को सुबह मतगणना बर्जेस स्कूल में आरम्भ हुई . मतपेटियों की मतगणना एक साथ न होकर चरणवार हुई। प्रत्येक चरण में दो मतपेटियों की गणना की गई। इस प्रकार मतगणना के कुल चार राउण्ड हुए। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक कार्तिकेया गोयल, कलेक्टर सौरभकुमार एवं एसएसपी पारूल माथुर की मौजूदगी एवं निगरानी में मतगणना संपन्न हुई।
आज मतगणना के दौरान काफी दिलचस्प स्थितियां बनी . शुरुआती दो चक्रों में कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए थी लेकिन बाद के दो चक्रों में भाजपा प्रत्याशी ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल कर ली . विजयी भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन की मां निधि जैन इस वार्ड से पहले भी पार्षद रह चुकी हैं . उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी . अपनी जीत से भाजपाई काफी उत्साहित हैं .
परिणामों के अनुसार पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अनीता कश्यप को 446, दूसरे में 353 , तीसरे में 274 और चौथे राउंड में 305 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी को कुल1378 वोट मिले हैं वहीं भाजपा की श्रद्धा जैन को पहले चक्र में 326 दूसरे चक्र में 386, तीसरे चक्र में 511और चौथे चक्र में 388 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी को कुल 1611 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव को कुल 946 वोट मिले । नोटा में 12 और अविधिमान्य वोट 79 दर्ज किये गए . इस तरह भाजपा प्रत्याशी सुश्री श्रद्धा कमल जैन ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस की अनीता हिमांशु कश्यप को कुल 233 वोटों से परास्त कर जीत हासिल कर ली .