“खुशियों का पासवर्ड” बताने बिलासपुर आ रहीं ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी…
बहतराई खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 23 की सुबह व्याख्यान देंगी…

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के टिकरापारा, राजकिशोर नगर एवं शुभम विहार सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में बिलासपुर के बहतराई खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 23 जुलाई, रविवार की सुबह 10 बजे राजयोगिनी शिवानी दीदी प्रेरणादायी उद्बोधन देंगी . जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ एवं विश्वप्रसिद्ध अनुभवी वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी “खुशियों का पासवर्ड’ विषय पर व्याख्यान देंगी .
टिकरापारा सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है, लेकिन पंजीयन कराना अनिवार्य है . वेबसाइट tikrapara.bk.ooo/registration पर जाकर गूगल फॉर्म भरकर पंजीयन कराया जा सकता है .
शिवानी जी के कार्यक्रम के बाद जीवन में खुशियों की शृंखला को निरंतर बनाए रखने के लिए 24 जुलाई से निःशुल्क 7 दिवसीय “खुशी-हर पल” मेडिटेशन कैंप का आयोजन टिकरापारा के “प्रभु-दर्शन भवन” और राजकिशोर नगर के “शिव-अनुराग भवन” में किया जाएगा .

शिवानी दीदी को राज्य अतिथि का सम्मान, पूरा बिलासपुर उत्साहित है “खुशियों का पासवर्ड” पाने : बीके मंजू…
खुशी हर प्राणी की मूलभूत आवश्यकता है लेकिन खुशी ढूंढने में ही बहुत समय और शक्ति नष्ट हो जाती है फिर भी वह खुशी नहीं मिल पाती . ख़ुशी की तलाश हर व्यक्ति को है . मंजू दीदी ने बताया कि शिवानी दीदी “खुशियों का पासवर्ड” बताने बिलासपुर आ रही हैं . छत्तीसगढ़ शासन ने शिवानी दीदी को उनके 22 से 24 जुलाई तक छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्य अतिथि घोषित कर सम्मानित किया है . राज्य शिष्टाचार अधिकारी द्वारा इस बाबत् पत्र भी जारी किया गया है .
मंजू दीदी ने बताया कि शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर में शिवानी दीदी के 23 जुलाई को बहतराई स्टेडियम के कार्यक्रम के लिये पास वितरण का काम चल रहा है . उन्होंने बताया कि पास बांटने का काम राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र में शुक्रवार 21 जुलाई को भी सुबह आठ से बारह और शाम पांच से रात्रि नौ बजे तक किया जायेगा .
मंजू दीदी ने कहा कि बहतराई स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है . ईश्वरीय सेवा में सहभागी बनने सेवाधारियों में अच्छा-खासा उत्साह है .