भाजपा का चुनावी घोषणा-पत्र सुझाव अभियान…
छत्तीसगढ़वासियों से मन की बात जानकर यथार्थ के धरातल पर खरा उतरने वाला घोषणा-पत्र तैयार होगा – बघेल
छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा-पत्र समिति के संयोजक और सांसद विजय बघेल ने कहा है कि भाजपा का घोषणा-पत्र सत्य पर आधारित होगा . घोषणा-पत्र समिति के सदस्य प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर विभिन्न संगठनों और आम लोगों से मिलेंगे और उनके मन की बात जानकार उनकी उम्मीदों के अनुरूप घोषणा-पत्र बनाया जायेगा .
विजय बघेल गुरूवार को दोपहर बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे . उन्होंने कहा कि 3 अगस्त से भाजपा ने घोषणा-पत्र सुझाव अभियान आरम्भ किया है जो एक माह तक जारी रहेगा . इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश लोगों की मन की बात जानकर यथार्थ के धरातल पर खरा उतरने वाला घोषणा-पत्र तैयार किया जायेगा .
घोषणा-पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने बताया कि इस संबंध में भाजपा ने व्हाट्स-एप और ई-मेल भी जारी किया है . उन्होंने बताया कि अब तक 25 हजार से अधिक व्हाट्स-एप मैसेज और 3 हजार मेल प्राप्त भी हो चुके हैं .
उनका कहना था कि 22 सदस्यीय समिति के सदस्य प्रयेक जिला मुख्यालयों में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से संपर्क में हैं . इसके लिए कार्यकर्ताओं को सुझाव-पेटी भी वितरित की गई है . हम हर वर्ग, समुदाय से मिल रहे हैं जिसमें महिला संगठन, खेल संघ, लोक कलाकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी, उद्योगपति व व्यापारी संघ, हमाल, मजदूर संघ, अधिवक्ता संघ, संगठित कर्मचारी संघ और पत्रकार, गाँव की मितानिन और दाई, वनोपज संघ, सामाजिक संस्थाएं आदि सभी समूह शामिल हैं .
विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार धोखा और फरेब की राजनीति करती रही है . कांग्रेस का झूठ-फरेब अब उजागर हो चुका है . 5 साल से लोगों को शराबबंदी का झूठ परोसा जा रहा है . पिछले चुनाव से पहले कांग्रेस ने गंगा-जल हाथ में लेकर कसमें खाईं . अपने ही बड़े नेताओं से झूठ बुलवाया . नतीजतन आज गली-गली शराब बिक रही हैं . इसी तरह बिजली बिल हाफ का झांसा देकर लगातार बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है . पच्चीस सौ रूपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का श्रेय लिया जा रहा हैं जबकि इस राशि का बड़ा हिस्सा केंद्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार भेज रही है . कर्जा माफी के नाम से सहकारी बैंकों को कंगाल कर दिया गया है जबकि डॉक्टर रमन की भाजपा सरकार के समय सभी सोसायटी लाभ में थीं .
सांसद बघेल ने शराब बंदी को भाजपा के घोषणा-पत्र में शामिल करने के सवाल पर कहा कि सम-सामायिक तौर पर बहुतायत से जो भी सुझाव हमें मिलेंगे, वे सभी घोषणा-पत्र में शामिल किये जायेंगे .
पत्र-वार्ता में विधायक धरमलाल कौशिक, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह व हर्षिता पाण्डेय, लखन लाल साहू, रामदेव कुमावत सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे .