भाजपा विधायक नारायण चंदेल बने नए नेता प्रतिपक्ष…
जैसा कि पहले से तय था, जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल का नया नेता बना दिया गया है . चंदेल के नाम की घोषणा बुधवार को रायपुर में विधायक दल की बैठक के बाद की गई . बुधवार दोपहर भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने सभी विधायकों से अलग-अलग बात करने के बाद उन्हें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का फैसला सुनाया . विधायक दल ने नारायण चंदेल को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया .
इसके पहले भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी बुधवार को रायपुर पहुंची . भाजपा विधायकों से प्रारंभिक दौर की बातचीत के बाद कार्यालय में औपचारिक बैठक आयोजित की गई . बैठक में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, सह प्रभारी नितिन नवीन और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे .
तयशुदा रणनीति के तहत नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ही नये नेता के लिए नारायण चंदेल का नाम प्रस्तावित किया . ननकीराम कंवर और पुन्नूलाल मोहले ने इसका समर्थन किया . बाद में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से नारायण चंदेल को विधायक दल का नया नेता चुन लिया .
नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद नारायण चंदेल ने कहा छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की नीति और नीयत दोनों खराब है। प्रदेश सरकार ने जनता के साथ छल किया है . हम प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के कार्यकर्ता मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे .
उधर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि वे अपनी पूर्व और वर्तमान, सभी भूमिकाओं से संतुष्ट हैं . नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने प्रदेश के हर वर्ग की आवाज़ को बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी . आगे भी उन्हें भाजपा नेतृत्व की तरफ से जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका वे निर्वहन करेंगे .