बिलासपुर की CU ने रचा इतिहास, NAAC से A++ग्रेड पाने वाला छत्तीसगढ़ का पहला विश्वविद्यालय बना…
हमारा लक्ष्य CU को नंबर-1 बनाना : प्रोफे. चक्रवाल
देश की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज में शुमार…
नए कोर्स खुलेंगे, 12वीं के बाद सीधे प्रवेश…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अवस्थित गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी (CU) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) से सबसे ऊँचा “A++” ग्रेड मिला है . NAAC भारत सरकार का एक संस्थान है जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों का आंकलन व प्रत्यायन (मान्यता) का कार्य करता है .
नैक, निर्धारित मापदंडों, करिकुलम ऑस्पेक्ट्स, टीचिंग लर्निंग एवं इवैल्यूएशन, शोध, अनुसंधान, नवाचार एवं विस्तार, आधारभूत संचरना, लर्निंग रिसोर्स, स्टूडेंट सपोर्ट एवं प्रोग्रेशन, गर्वर्नेस लीडरशिप एंड मैनेंजमेंट, संस्थागत मूल्य एवं बेस्ट प्रैक्टिस के आधार पर संबंधित शैक्षणिक संस्थान को परख कर उसका मूल्यांकन करती है .
गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी 4 अंकों के कुल CGPA (संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत) में से 3.62 पॉइंट स्कोर के साथ “ए++” ग्रेड हासिल कर भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी में शामिल हो गई है . इसके अलावा, प्रदेश में भी यह “ए प्लस प्लस” ग्रेड प्राप्त पहली यूनिवर्सिटी बन गई है .
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सीयू के वायस चांसलर प्रोफे. आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में शिक्षा, शोध, कला एवं संस्कृति, मानवीय मूल्यों, सामाजिक सरोकारों, नवाचार, खेल, राष्ट्र निर्माण की चेतना, स्वस्फूर्त विद्यार्थी मंच, रचनात्मकता और उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हो रहा है . जनजातीय अंचल में स्थापित यह विश्वविद्यालय अपने मूल उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव के साथ विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है .
उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समग्र रूप में क्रियान्वित करने में सक्रियता के साथ जुटा है . यह नीति भारत को वैश्विक पटल पर विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने का क्रांतिकारी दस्तावेज है . उन्होंने कहा कि ए++ की रैंकिंग हमारा अंतिम लक्ष्य नहीं है . यह एक पायदान मात्र है . हमारा लक्ष्य गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को विश्व में नंबर एक बनाने का है . उन्होंने कहा कि जब तक हम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते है तब तक हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे . प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 24 जुलाई, 2021 को कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था .
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 15-17 अप्रैल, 2024 को नैक की छह सदस्यीय पीयर टीम ने विजिट किया गया था . गुरूवार, 25 अप्रैल, 2024 की रात 11.25 बजे आधिकारिक वेबसाइट से सीयू को ए प्लस प्लस की रैंकिंग मिलने की घोषणा जारी की गई .
कुलपति प्रोफे. चक्रवाल ने ए++ ग्रेड मिलने से होने वाले फायदे भी गिनाये-
- सीयू के छात्रों को विदेशी नामचीन संस्थानों में प्रवेश में आसानी होगी .
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय भारत में मौजूद दुनियाभर के समस्त दूतावासों से जुड़ जायेगा ताकि विदेशी विद्यार्थी सीधे यहां प्रवेश ले सकें .
- डिग्री और अंकसूची में ए++ रैंक दर्ज होगा जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन में मदद मिलेगी .
- बीएड कोर्स (4 वर्षीय) प्रारंभ होगा जिसमें 12वीं के बाद विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकेंगे .
- ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा का केंन्द्र प्रारंभ किया जा सकेगा जो ए, ए+ या ए++ प्राप्त संस्थान ही प्रारंभ कर सकते हैं .
- शोध अनुदान देने वाले राष्ट्रीय संस्थानों से अनुदान प्राप्त करने में आसानी होगी .
सीयू में ए++ ग्रेड आने की खबर मिलते ही समूचे विश्वविद्यलाय प्रांगण में खुशियों का संचार हो गया . शुक्रवार को रजत जयंती सभागार में फूल मालाओँ, ढोल-ताशों और आतिशबाजी के साथ विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कुलपति प्रोफे. चक्रवाल का अभिनन्दन किया . कुलपति ने मां सरस्वती, बाबा गुरु घासीदास व छत्तीसगढ़ महतारी को दंडवत प्रणाम कर सभी का आभार माना .