बिलासपुर सराफा एसोसिएशन 30 मार्च को सराफा वार्षिकोत्सव, हिन्दू नव-वर्ष और चैत्र नवरात्र उत्सव एक साथ मनायेगा…

सनातन शोभा यात्रा वाहकों का होगा चन्दन तिलक व पुष्प-वर्षा के साथ भव्य स्वागत…
नगर की सनातन विभूतियों व सराफा परिवार के वरिष्ठ-जनों का सम्मान होगा…
श्री श्याम, सराफा काम्प्लेक्स, सदर बाजार, बिलासपुर में होंगे सभी कार्यक्रम…
बिलासपुर सराफा एसोसिएशन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सराफा का वार्षिकोत्सव एवं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ होने वाले हिन्दू नव-वर्ष तथा चैत्र नवरात्र उत्सव बड़े ही उत्साह एवं उमंग से मनायेगा | रविवार, 30 मार्च को हिन्दू नव-वर्ष के दिन नगर में नव-वर्ष आयोजन समिति द्वारा आयोजित विशाल सनातन शोभा यात्रा का गोल बाजार चौक से सिम्स चौक तक बिलासपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा | आयोजन के दौरान सनातन शोभा यात्रा वाहकों का स्वागत चंदन तिलक कर पुष्प वर्षा के साथ किया जायेगा |
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि हिन्दू नव-वर्ष के अवसर पर विशाल सनातन शोभा यात्रा का भव्य स्वागत करने के साथ-साथ बिलासपुर नगर की सनातन विभूतियों एवं सराफा के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया जायेगा | सनातन सेवा सम्मान समारोह का आयोजन शोभा यात्रा के समक्ष श्री श्याम, सराफा काम्प्लेक्स, सदर बाजार, बिलासपुर में किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले विभूतियों एवं वरिष्ठों में सर्वश्री मंगतराय अग्रवाल (अध्यक्ष जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट), प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (सनातन संस्कृति रक्षा समिति), अब्बास कपासी (RSS), महेन्द्र जैन (RSS), विनोद सोनी (सभापति, नगर निगम) तथा सराफा परिवार के वरिष्ठगण बृजमोहन सोनी, महेन्द्र शाह, छेदीलाल सराफ, दिलीप खण्डेलवाल, भीम सोनी, विजय शाह, जयंती भाई, लक्ष्मण भगतानी, रमेश सोनी, श्रीमती सावित्री जाजोदिया, श्रीमती प्रमिला देवी गुप्ता, दारासिंह मुख्य रूप से शामिल हैं |
सभी आयोजनों में छत्तीसगढ़ व बिलासपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील सोनी एवं श्रीकांत पाण्डेय, सचिव अजय सराफ, कोषाध्यक्ष राजेश शाह के साथ जितेन्द्र सोनी, नवनाथ, मनु सोनी, शशांक स्वर्णकार, विक्की सोनी, सज्जन सोनी, प्रकाश सोनी, किशन सोनी, छेदीलाल सराफ, दिलीप खण्डेलवाल एवं प्रमुख सदस्यगण विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।