बिलासपुर बंद ; भाजपा दक्षिण मंडल ने नगर परिक्रमा कर दोषियों और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की…

बिलासपुर बंद ; भाजपा दक्षिण मंडल ने नगर परिक्रमा कर दोषियों और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की…

राजस्थान के उदयपुर में टेलर मास्टर कन्हैया लाल की बर्बरतापूर्वक हत्या के विरोध में विहिप और बजरंग दल के आव्हान पर छत्तीसगढ़ बंद में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया .


शनिवार को प्रातः प्रदेशव्यापी बंद के दौरान बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्थानीय सीएमडी चौक, शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए . भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां दो मिनट का मौन धारण कर कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की . भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां कन्हैया लाल के परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की आवाज बुलंद की .


बाद में भाजपा दक्षिण मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिलासपुर शहर के व्यावसायिक एवं व्यापारिक संस्थान बंद कराने और समर्थन माँगने के लिए नगर परिक्रमा पर निकल पड़े . भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी विद्या नगर, विनोबा नगर, व्यापार विहार, तार बहार, लिंक रोड, सत्यम चौक, मगरपारा, तालापारा, महाराणा प्रताप चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड चौक, रविंद्र नाथ टैगोर चौक, तेलीपारा, मानसरोवर चौक, जूना बिलासपुर, गांधी चौक होते हुए स्थानीय गोल बाजार चौक में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित विरोध सभा में सम्मिलित हुए .


भारतीय जनता पार्टी, दक्षिण मंडल के रामदेव कुमावत, मनीष अग्रवाल, धीरेंद्र केसरवानी, उमाशंकर जयसवाल,श्रीमती आर विभा राव,श्रीमती शोभा कश्यप, श्रीमती रीना गोस्वामी, श्रीमती कविता वर्मा, श्रीमती मीना गोस्वामी, महामंत्री नारायण गोस्वामी, प्रबीर सेन गुप्ता,गिरधारी अग्रवाल, नीरज वर्मा, सत्यजीत भौमिक, मोनू रजक, केदार खत्री, गणेश रजक, साहिल कश्यप, अभिजीत मित्रा, मनजीत गोस्वामी, मनीष कुमार, नरेश अग्रवाल, विजय चंदेल, जगदीश सा्व, राजेश रजक, अनुराग अग्रवाल,मनीष गुप्ता, अमन ताम्रकार, चिंटू गुप्ता, राजेश अग्रवाल,शैलेंद्र यादव आयुष नायडू अरूज मिश्रा, निलेश राव, अभिषेक राज, वरुण दास, तनुज वोर, देव यादव, अयोध्या डेहरिया, बुलठू निर्मलकर, कोमल शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के लिए बिलासपुर की जनता से समर्थन माँगा और अपना व्यापार एवं व्यवसाय बंद रखने की अपील की .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *