बिलासपुर-भोपाल विमान सेवा शुरू ; उधर कांकेर से मुख्यमंत्री भूपेश ने ग्रीन-सिग्नल दिया, इधर बिलासपुर से एलायंस एयर के विमान ने टेक-ऑफ़ लिया…

बिलासपुर-भोपाल विमान सेवा शुरू ; उधर कांकेर से मुख्यमंत्री भूपेश ने ग्रीन-सिग्नल दिया, इधर बिलासपुर से एलायंस एयर के विमान ने टेक-ऑफ़ लिया…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर विमान सेवा को हरी झण्डी दिखाई .


रविवार को सुबह 11.35 बजे एलायंस एयर के 72 सीटर एटीआर विमान ने बिलासपुर एअरपोर्ट से टेक-ऑफ लिया . बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से आज 50 यात्री रवाना हुए .


एअरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली यह फ्लाइट 11.35 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी . वहां 13.25 बजे पहुंचेगी . भोपाल से 1.55 बजे रवाना होकर 3.45 बजे बिलासपुर लैंड करेगी .


बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की .


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी .
बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है . इसके पहले 01 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई है .


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था। लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है .


उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर में 43 करोड़ रूपए की लागत से एयरपोर्ट रनवे का विकास किया जा रहा है . कोरबा में व्यावसायिक एयरपोर्ट के साथ कोरिया में नई हवाई पट्टी के विकास की योजना पर भी काम हो रहा है .
मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर से सितम्बर 2021 से जगदलपुर-हैदराबाद-बेंगलूरू सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा का संचालन हो रहा है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *