बिग बॉस : क्या आज प्रतीक जीत लेंगे तेजस्वी को हराकर टिकट टू फिनाले वीक…?

बिग बॉस : क्या आज प्रतीक जीत लेंगे तेजस्वी को हराकर टिकट टू फिनाले वीक…?

बिग बॉस -15 में इन दिनों एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच टिकट टू फिनाले वीक के लिए जमकर टास्क चल रहा है . बिग बॉस ने प्रतीक और तेजस्वी को एक साइकल गेम में भिड़ा दिया है . इस हफ्ते बॉलीवुड अदाकारा शमिता शेट्टी बिग बॉस हाउस की केप्टन बनी है . उसके तेवर देखते ही बनते हैं . बिग बॉस हाउस की परंपरा के अनुसार शमिता ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए तेजस्वी को वीआईपी से डाउनग्रेड कर दिया था।


अब बिग बॉस ने तेजस्वी और प्रतीक को एक साइकल गेम का टास्क दिया है . तेजस्वी के लिए मौका है कि वह अपना स्टार कंटेस्टेंट बने रहने का ओहदा बचा ले . अगर आज शुक्रवार को तेजस्वी इस टास्क में हार जाती है तो प्रतीक को वीआईपी जोन में अपग्रेड कर दिया जायेगा .
साइकल वाला यह टास्क रोचक है . बिग बॉस हाउस के गार्डन एरिया में एक साइकलों के पार्ट्स की दुकान सजाई गई है . प्रतीक और तेजस्वी को एक-एककर इस शॉप से साइकल के पार्ट्स लेने हैं जो हाउस के सदस्य ही उन्हें मुहैय्या करा रहे हैं . दोनों को साइकल के फ्रेम में उसके पुर्जे जोड़ने हैं और अपनी असेम्बल की हुई साइकल की सुरक्षा भी उन्हें ही करनी है . एक निर्धारित समय के बाद जिसकी साइकल सबसे बेहतर तरीके से असेम्बल्ड होगी वह यह टास्क जीत जायेगा . दो दिन से यह टास्क चल रहा है . शमिता इसमें संचालक की भूमिका में है . शुरू में तेजस्वी ने काफी अच्छे तरीके से अपनी साइकल को इस योग्य बना लिया था कि वह प्रतीक की साइकल से बेहतर लग रही थी . लेकिन बिग बॉस हॉउस में सब कुछ स्मूथ नहीं चलता .
प्रतीक ने जब देखा कि तेजस्वी की साइकल बढ़िया बन रही है तो वह उसे तोड़ने पहुँच गया . दोनों में जमकर लड़ाई हुई . दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए . तेजस्वी अपनी साइकल को बचाने के लिए एकाएक अग्रेसिव हो गई . उसने साइकल कसने वाले औजार से प्रतीक पर प्रहार कर दिया . प्रतीक के नाक के ठीक नीचे चोट लगी और उससे खून भी बहने लगा . बिग बॉस ने थोड़ी देर के लिए गेम रोक दिया . प्रतीक की मरहम-पट्टी की गई .
शुक्रवार को यह टास्क आगे बढेगा . बिग बॉस के नियमों के अनुसार हाउस में हिंसा मना है . यद्यपि तेजस्वी के पास अपने बचाव के लिए यह तर्क है कि उसने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया है बल्कि टास्क के दौरान ऐसी चोटें लग सकती है, और फिर, प्रतीक ही उसकी साईकल तोड़ने आया था . उसे अपनी साईकल को बचाने का पूरा हक़ है . लेकिन बात यहीं समाप्त नहीं होती . शुक्रवार को यह लड़ाई और बढ़ेगी . दूसरा, शमिता को तेजस्वी फूटी-आँख नहीं भाती. तेजस्वी का कहना भी है कि वह शमिता से ज्यादा स्ट्रोंग कंटेस्टर है . बहुत संभव है कि इस टास्क में शमिता चूँकि संचालक है और उसका फैसला ही अंतिम माना जायेगा, इसलिए वह आखिर में प्रतीक को विनर घोषित कर दे . जाहिर है प्रतीक के विनर बनते ही तेजस्वी वीआइपी का ओहदा खो देगी और उसके लिए फिनाले में पहुंचना थोडा मुश्किल हो जायेगा .
वैसे, अभी बिग बॉस का फिनाले दो हफ्ते दूर है . अगर आज प्रतीक जीत जाते हैं तो बिग बॉस तेजस्वी को एक और मौका दे सकते हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *