Big Boss 15 : सलमान खान के साथ मीका सिंह को ढोल पीटते देख राखी सावंत हुई शॉक्ड…

बिग बॉस-15 में पंजाबी पॉप गायक मीका सिंह, अभिनेता सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखेंगे । सलमान ने बिग बॉस हॉउस के प्रतियोगियों से भी उन्हें मिलवाया . इस दौरान हॉउस का माहौल काफी खुशनुमा था लेकिन राखी सावंत मीका को देखकर अवाक् रह गई .

टीवी की दुनिया के सबसे बड़ा रिएलिटी शोज बिग बॉस-15 में हर दिन कुछ न कुछ नया ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलता है। अब वीकेंड का वार एपिसोड में मीका सिंह भी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाई देने वाले हैं । प्रोमो में सलमान और मीका एक साथ ढोल पीटते दिखाई दे रहे हैं . जबरदस्त हंसी-मजाक और नाच-गाना चल रहा है।
बिग बॉस के नए प्रोमो के मुताबिक, मीका सिंह और सलमान स्टेज से सीधे घरवालों से बात करते हैं। सलमान तो ठीक लेकिन एकाएक राखी सावंत, मीका सिंह को देखकर शॉक्ड हो जाती है। सलमान छेड़ते हैं, ‘राखी तुम्हारे फेवरेट मीका सिंह यहां हैं।’ तभी मीका राखी को हेलो बोलते हैं और पूछते हैं, ‘हाय राखी कैसे हो?’

दरअसल, राखी और मीका एक कंट्रोवर्सी से जुड़े हुए हैं . बात 2006 की है, जब दोनों सुर्खियों में बने हुए थे। राखी ने शिकायत की थी कि जब वह मीका के बर्थ डे पार्टी में गई थी, तो वहां उन्हें सिंगर ने जबरन किस कर लिया था। हालांकि केस को दब गया था लेकिन दोनों के ये किस्से आज भी चर्चा में हैं।
बिग बॉस के नए प्रोमो के हिसाब से वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ मीका सिंह नज़र आने वाले हैं . राखी सावंत इस समय बिग बॉस के घर में एक प्रतियोगी की हैसियत से मौजूद है . सालों के बाद एक बार फिर ‘बिग बॉस 15’ के मंच पर राखी सावंत और मीका सिंह आमने-सामने हैं। मीका को देखते ही राखी सावंत अपना सिर पकड़ लेती हैं और कहती हैं- ओह माय गॉड। सलमान खान भी कुछ कम नहीं हैं वे चुटकी लेते हैं । कहते हैं- ‘राखी तुम्हारा फेवरेट आ गया है। आज तुम्हारा जन्मदिन तो नहीं है’। इस पर मीका सिंह कहते हैं कि ‘भाई वो मेरा जन्मदिन था।’ फिर सलमान कहते हैं कि ‘राखी सावंत बर्थडे किस तो बनता है।’ फिर राखी सावंत कहती हैं कि ‘इनका अगला जन्मदिन कब है मैं जानना चाहती हूं।’
राखी सावंत और मीका सिंह की “किस कंट्रॉवर्सी” पर बिग बॉस के घर में हंसी-मजाक का माहौल बन जाता है । वीकेंड के वार’ पर राखी-मीका को आमने सामने देखने के लिए उनके फैंस बेकरार हैं।
बता दें ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले में चंद दिन बाकी हैं । देखना है अब कौन-सा सदस्य एलिमिनेट होता है . खबरों के अनुसार कम से कम दो सदस्य आउट होने वाले हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *