बघेल की पत्र वार्ता ; कर्नाटक में अधर्मियों पर बजरंगबली का गदा प्रहार, दक्षिण भारत भाजपा से मुक्त…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि कहाँ तो भाजपाई, कांग्रेस मुक्त भारत की बात किया करते थे जबकि आज पूरा दक्षिण भारत भाजपा से मुक्त हो चुका है . मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को अपने तीन दिवसीय बिलासपुर दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे . उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो पार्टी धर्म की आड़ में राजनीति कर रही थी, उन पर बजरंग बली ने गदा का बड़ा प्रहार किया है . जो पार्टी (भाजपा) वहां सरकार बनाने का दावा कर रही थी वह सैकड़ा भी पार नहीं कर सकी और दो अंकों में सिमटकर रह गई . मुख्यमंत्री ने कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे (कांग्रेस) नेतृत्व, खड़गे, सोनिया, राहुल और प्रियंका पर विश्वास जताया और कर्नाटक प्रदेश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है . मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कहा कि वे अपने नाम, चेहरे और आंसुओं पर वोट मांग रहे थे लेकिन कर्नाटक की जनता ने मोदी जी की मन की बात को यह कहते हुए नकार दिया कि हम तो अपने ही मन की बात सुनेंगे . एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ़ कह दिया कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार का ठीकरा मोदी जी पर ही फूटेगा .
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली ने चमत्कार किया है .आज शनिवार है, हनुमानजी का दिन है . कर्नाटक की जनता ने बता दिया है कि बजरंगबली किसके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठन समय समय पर सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता उनकी बातों को सिरे से नकार रही है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी जी का जादू अब खत्म हो चुका है। इसका आभास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी हो गया है . साव बहुत बड़े मौसम वैज्ञानिक हैं इसलिए उन्होंने मोदी की जगह योगी को अपना नेता मान लिया है और बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हैं .
मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़के और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की कार्य शैली की तुलना करते हुए कहा कि जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के होने के बावजूद वहां विधानसभा चुनाव में अपनी साख नहीं बचा सके जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में उनके गृह प्रदेश कर्नाटक से कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ चुनाव जीता है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कर्नाटक की जीत की बुनियाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से रखी जा चुकी थी . उनकी यात्रा का इस चुनाव में बहुत लाभ मिला है.