विश्व कैंसर दिवस पर वेदांता के बालको मेडिकल सेंटर ने आयोजित किए अनेक जागरूकता कार्यक्रम…
अस्पताल की बेहतरीन और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक तीस हजार से अधिक मरीज लाभान्वित…
रायपुर, 12 फरवरी 2023। भारत के प्रमुख कैंसर अस्पतालों में से एक वेदांता समूह द्वारा संचालित बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनके जरिए लोगों को कैंसर के विभिन्न प्रकारों के अलावा समय पर जांच और उपचार के महत्व से परिचित कराया जा रहा है। जागरूकता परिचर्चाओं, स्वास्थ्य शिविरों और वेबिनार के माध्यम से बीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ छात्रों, विभिन्न व्यवसायों से जुड़े पेशेवरों और समुदाय के नागरिकों को कैंसर से बचाव संबंधी विविध आयामों से परिचित करा रहे हैं।
कैंसर उपचार के क्षेत्र में बालको मेडिकल सेंटर देश के प्रमुख संस्थान के तौर पर उभरा है जहां सर्जरी, रेडिएशन, हेमेटोलॉजिकल, बीएमटी और दर्द कम करने जैसी सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। 170 बिस्तरों का यह अत्याधुनिक अस्पताल रायपुर (छत्तीसगढ़) में स्थित है जहां मल्टी-मॉडल डायग्नोस्टिक और उपचार मुहैया कराए जाते हैं। वर्ष 2018 में केंद्र के प्रारंभ होने के बाद तीस हजार से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। बीएमसी ने अनुसंधान और अर्जित ज्ञान परस्पर बांटने के उद्देश्य से टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी), मुंबई और अनुवा नामक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञतापूर्ण जीनोमिक्स बायोटेक शोध कंपनी के साथ साझेदारी की है।
विश्व कैंसर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है ताकि बीमारी का प्रसार रोकने में व्यक्तिगत और सांगठनिक योगदान तथा प्रभावी उपचार संबंधी जानकारी समुदाय को दी जा सके। यह अवसर बार-बार याद दिलाने का होता है कि कैंसर लाइलाज नहीं रहा। समय से जांच कराने और उपलब्ध उपचार संबंधी जानकारी साझा कर इसका उपचार पूरी तरह से संभव है।
इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम है ‘क्लोज द केयर गैप’। इसके अंतर्गत बालको मेडिकल सेंटर ने ‘कैंसर की रोकथाम’ नामक वेबिनार का आयोजन किया जिसमें बीएमसी की निदेशक, सर्जिकल एंड क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. मऊ रॉय ने विभिन्न प्रकार के कैंसर के बढ़ते प्रकोप, उनके कारकों, जांच और उपचार के विकल्पों की जानकारी दी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर एवं जागरूकता सत्र आयोजित हुआ। बीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने इस पहल का मार्गदर्शन किया। बीएमसी द्वारा लगभग 20 स्कूलों में कैंसर जागरूकता वार्ता आयोजित की जा रही है। पूरे फरवरी माह चलने वाले इस आयोजन के जरिए 9000 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक और सशक्त बनाने का लक्ष्य है।
बालको मेडिकल सेंटर की चेयरपर्सन सुश्री ज्योति अग्रवाल ने इस पहल के महत्व पर कहा कि “बालको मेडिकल सेंटर कैंसर इलाज संबंधी लोगों की सोच में बड़ा बदलाव लाना चाहता है। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रहने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश-दुनिया में कैंसर के इलाज में बहुत तेजी से प्रगति हुई है। आज हम उस मुकाम पर हैं जहां कैंसर जानलेवा नहीं रहा। ऐसे में हम आगे बढ़ कर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन और ज्ञान का आदान-प्रदान कर रहे हैं। समाज के सभी वर्गों को कम खर्च पर अच्छा इलाज सुलभ कराने का ध्येय पूरा करने की दिशा में बालको मेडिकल सेंटर लगातार काम कर रहा है।’’
बालको मेडिकल सेंटर की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि “कैंसर एक विश्वव्यापी समस्या है। विश्व कैंसर दिवस इससे निपटने के लिए जरूरी सामूहिक प्रयास करने की याद दिलाता है। कैंसर मुक्त भविष्य के निर्माण की दृष्टि से बालको मेडिकल सेंटर द्वारा जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। कैंसर से जंग जीतने के लिए हम उच्च गुणवत्ता की प्रतिभा और तकनीक से लैस हैं। जरूरतमंदों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बिना आधार बनाए कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने (तंबाकू सेवन पर रोक, माहवारी में स्वच्छता, एचपीवी टीकाकरण), सही समय पर जांच और उपचार उपलब्ध कराने की दिशा मे हम समर्पित होकर काम कर रहे हैं। कैंसर के इलाज में व्याप्त कमियों को दूर करने और प्रत्येक जरूरतमंद को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए हम कटिबद्ध हैं।’’
कैंसर मुक्त समाज बनाने के अपने मिशन के अनुरूप बालको मेडिकल सेंटर ने अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की है ताकि देश में कैंसर के उपचार, जागरूकता, आधारभूत संरचना और विशेषज्ञता की कमी दूर की जा सके। वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थापित और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा समर्थित यह संस्थान उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं के जरिए लाखों जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है। यह मध्य भारत के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य केंद्रों में शामिल है जहां एडवांस रेडिएशन थैरेपी, ब्रैकीथैरेपी, न्यूक्लियर मेडिसिन, सर्जरी, कीमोथैरेपी, इम्यूनोथैरेपी, टारगेटेड थैरेपी, रक्त संबंधी दोषों के उपचार, बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन, प्लास्टिक और रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, दर्द निवारण एवं पैलिएटिव्ह केयर उपचार उपलब्ध हैं। बालको मेडिकल सेंटर के सभी मरीजों को कैंसर उपचार के साथ मनोवैज्ञानिक, पोषण आहार तथा योग-व्यायाम संबंधी उपचार दिए जाते हैं। मरीजों की मदद से जुड़े समूहों की सदस्यता जरूरतमंदों को दी जाती है ताकि वे भावनात्मक रूप से मजबूत बन सकें।