अटल यूनिवर्सिटी में अटल जी की चौथी पुण्यतिथि…
अटल जी सर्व-समावेशी राजनीति के जन्मदाता थे : वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी और कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कुलसचिव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व वाजपेयी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे जिन्हें सभी विचारधारा के लोग सम्मान देते थे। कुलपति वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में अटल जी के विराट व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं और भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सर्वसमावेशी राजनीति के जन्मदाता अटल जी के मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने विश्व के महाशक्तियों के सामने न झुकते हुए भारत को परमाणु सम्पन्न शक्ति के रूप में स्थापित किया।

कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, शैलेन्द्र दुबे, वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, प्रदीप सिंह, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, डॉ पूजा पांडेय, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ जितेन्द्र गुप्ता श्रीयक परिहार, मनीष सक्सेना, उपेन्द्र चन्द्राकार सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी प्राध्यापक कर्मचारी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे .