अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह 28 मार्च को, राज्यपाल और फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त होंगे शामिल…

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह 28 मार्च को, राज्यपाल और फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त होंगे शामिल…

65 मेधावियों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल…

2 मानद उपाधियां भी प्रदान की जाएँगी…

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है . दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के कोनी स्थित नवीन परिसर के चतुर्थ तल सभागार में मंगलवार, 28 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे से आरम्भ होगा . रविवार को प्रेस क्लब में पहुंचे अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे . दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश होंगे तथा वे दीक्षांत भाषण देंगे . समारोह में अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे . अन्य विशिष्ट अतिथियों में अरुण साव, सांसद, बिलासपुर लोकसभा, रश्मि आशिष सिंह, संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर, शैलेष पाण्डेय, विधायक बिलासपुर एवं रजनीश सिंह, विधायक, बेलतरा भी खास तौर पर मौजूद रहेंगे . समारोह में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के कुलपति सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी आमंत्रित किया गया है .


कुलपति आचार्य वाजपेयी ने बताया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहली बार किसी देश के हाई कमिश्नर शिरकत कर रहे हैं और वे दीक्षांत उद्बोधन भी देंगे . पहली बार ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अटल विश्वविद्यालय में आगमन हो रहा हैं . उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है, जब दीक्षांत समारोह स्वयं विश्वविद्यालय के भवन में आयोजित किया जा रहा है . उन्होंने बताया कि पहली बार ही गणित और अंग्रेजी में पीएचडी की दो उपाधियाँ वितरित की जायेंगी . इस दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को कुल 65 स्वर्ण पदक और 650 उपाधियाँ वितरित की जाएगी . आचार्य वाजपेयी ने बताया कि इसी दीक्षांत समारोह में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के 7 मेधावी छात्रों को भी स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा .
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय के द्वारा 2 मानद उपाधियां भी प्रदान की जा रही हैं, जिनमें कमलेश शशि प्रकाश, फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त को समाजविज्ञान संकाय में पीएचडी की उपाधि और डॉ पुष्पा दीक्षित, सेवानिवृत्त प्राध्यापक को कला संकाय में डी.लिट् की उपाधि प्रदान की जाएगी .


उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अनुसार केवल स्वर्ण पदक की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को ही दीक्षांत समारोह में मेडल प्रदान किये जाते थे . विद्या परिषद् और कार्य परिषद् के अनुमोदन के पश्चात प्रावीण्य सूची के 10 स्थान तक के विद्यार्थियों को पहली बार उपाधियाँ वितरित की जाएगी .
आचार्य बाजपेयी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत सामारोह 15 सितंबर 2016 को हुआ था जिसमें कुलपति जी. डी शर्मा ने यू. जी. सी. के चेयरमेन प्रो. वेदप्रकाश को आमंत्रित किया था . दूसरा दीक्षांत समारोह 19 सितंबर 2019 को संपन्न हुआ जिसमें यू.जी.सी के अध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह ने दीक्षांत उद्बोधन दिया था . विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 अप्रैल 2022 को उनके ही कार्यकाल में आयोजित किया गया था जिसमें भारत के उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल उद्बोधन दिया था जबकि दीक्षांत उद्बोधन यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पी. के जोशी ने दिया था . उन्होंने बताया कि अटल विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह की निरंतरता बनाये रखने के लिए इसे प्रति वर्ष आयोजित करने का संकल्प लिया है .
कुलपति आचार्य वाजपेयी ने बताया कि 28 मार्च को आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के 20 अधिकारी, 35 प्राध्यापक, 50 कर्मचारी और 100 से अधिक एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के विद्यार्थी कार्य कर रहे हैं . पत्रकार वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार शैलेन्द्र दुबे, वेलफेयर डीन डॉ एच एस होता, पीआरओ हर्ष पांडेय व मनीष सक्सेना मौजूद रहे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *