न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज में स्व. श्रीमती गीता देवी को दी गई श्रद्धांजलि…

बिलासपुर । न्यू होराईजन डेन्टल कालेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, सकरी, बिलासपुर के संस्था के चेयरमेन अशोक अग्रवाल की माता स्व. श्रीमती गीतादेवी अग्रवाल का 96 वर्ष की आयु में स्वर्गारोहण हो गया है । सोमवार को शोक सभा का आयोजन कालेज परिसर के ऑडिटोरियम में डा. राजकुमार खेत्रपाल की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. राजकुमार खेत्रपाल ने अपने संदेश में कहा कि श्रीमती गीतादेवी के स्वर्गारोहण से पूरा कालेज परिवार दुखी है और दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्व. गीता देवी अग्रवाल को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे मंगतराय जी, अशोक जी और विनोद जी सहित संपूर्ण अग्रवाल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में न्यू होराईजन डेन्टल कालेज के डीन डा. राणा के वर्गीस ने कहा कि दिवंगत स्व. श्रीमती गीतादेवी को से पिछले 12 वर्षो से जानते है । उनका स्नेह जानता हूं, उनका स्नेह और प्यार मुझे और पूरे कालेज स्टॉफ को सदैव मिलता रहा है।
उन्होंने अपने पूरे परिवार को मनता की छांव में बांधकर रखा हुआ था । वे अपने पीछे नाती पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
शोकसभा में फेक्लटी स्टूडेन्ट और कालेज स्टॉफ की ओर से एच.ओ.डी. डा. शैलेन्द्र सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि ममतामयी स्व. गीता देवी अत्यंत धार्मिक प्रवृत्ति की थी । जब भी कालेज का कोई भी सदस्य उनसे मिलता था वे अपना आर्शीवाद अवश्य देती थी।
गीता देवी जी हम सब के लिए माँ स्वरूप थी, उनके निधन से शोकाकुल अग्रवाल परिवार को जो क्षति पहुंची है उसे भरा नहीं जा सकता । हम सब भगवान से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उन्हें मुक्ति प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि हाल में ही उन्होंने अग्रवाल समाज को धर्म-कर्म के लिए 50 लाख रूपये का दान भी दिया था ।
इस शोक सभा का संचालन डॉ. रुचि अगवाल ने किया एवं स्व. गीतादेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब एक धार्मिक आत्मा को खोकर दुखी है । इस अवसर पर डा. अशोक देवागंन ने भी उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में कालेज के स्टॉफ एवं छात्रागण भारी संख्या में उपस्थित थे।