क्रिकेट का एशिया कप ; भारत की ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका को हराया, सिराज की गेंदबाजी ने कहर ढाया…
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एशिया कप – 2023 का खिताबी मुकाबला जीत लिया .
पहले मोहम्मद सिराज (21/6) और हार्दिक पंड्या (3/3) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर कर दिया . इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने सधी हुई बैटिंग कर महज 6.1 ओवरों में ही 51 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया . क्रिकेट के वन-डे मैच में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है . इसके पहले वर्ष 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता था . भारत ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम किया है .
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा . दोनों खिलाड़ियों ने मैच 6.1 ओवरों में खत्म कर दिया . गिल 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 3 चौके के दम पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे .
सिराज की कातिलाना गेंदबाजी…
अकेले मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उनके 6 विकेट चटकाए .
भारत के खिलाफ श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई . श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था . भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर ही टिक सकी . इसके साथ ही मोहम्मद सिराज एक ओवर में चार विकेट लेने वाले वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज बन गए . उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी बराबरी की .
जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा . हार्दिक पंडया ने भी कमाल किया . उनके खाते में 3 श्रीलंकाई विकेट आये .