अरुण साव बनाये गए छत्तीसगढ़ में प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष…

अरुण साव बनाये गए छत्तीसगढ़ में प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष…

छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदल दिए गए हैं . अब प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष अरुण साव होंगे . अरुण साव बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने मंगलवार 9 अगस्त को साव को छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का आदेश जारी कर दिया है .
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी में एकाएक किये गए इस परिवर्तन के बाद यह साफ़ है कि प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नए अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा . इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौपा हुआ था लेकिन ठीक विश्व आदिवासी दिवस के दिन ही उनके स्थान पर अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष का गुरुतर दायित्व सौंप दिया गया . माना जा रहा है कि अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर भाजपा अब ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश करेगी .


शुद्ध छत्तीसगढ़िया अरुण साव का जन्म 25 नवंबर 1968 को मुंगेली के लोहड़िया गांव में हुआ . वे कबीर वार्ड मुंगेली में रह कर पले बढ़े . उन्होंने बीकाम तक की शिक्षा एसएनजी कालेज मुंगेली से प्राप्त की और बिलासपुर के कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली . उनके पिता अभयराम साव से उन्हें संघ और जनसंघ के संस्कार मिले . वर्ष 1990 से 95 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मुंगेली तहसील इकाई के अध्यक्ष, जिला संयोजक से प्रांतीय सह मंत्री और राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बने .
साव, मुंगेली कॉलेज में कक्षा प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ मुंगेली के तहसील सचिव, जिला अध्यक्ष फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के सह-संयोजक बने . भाजपा की राजनीति में उन्होंने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ युवा मोर्चा से शुरुआत की . वर्ष 1996 से 2005 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा में विभिन्न पदों पर रहे . वर्ष 1998 में दशरंगपुर से जनपद पंचायत के सदस्य के पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा लेकिन हार गए . वर्ष 1996 से मुंगेली और बाद में वर्ष 2001 में उच्च न्यायालय बिलासपुर में उन्होंने वकालत की . साल 2004 में छत्तीसगढ़ शासन के पैनल लॉयर, 2005 से 2007 तक उप-शासकीय अधिवक्ता, 2008 से 2013 तक शासकीय अधिवक्ता और 2013 से 2018 तक उप-महाधिवक्ता, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पद पर कार्यरत रहे। श्री साव वर्ष 2019 से बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद हैं . आज ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *