अमिगोस राउंड टेबल का अभिनव प्रयास ; 3 महिलाओं को आँखों की तकलीफ से मुक्त कराया…

अमिगोस राउंड टेबल का अभिनव प्रयास ; 3 महिलाओं को आँखों की तकलीफ से मुक्त कराया…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल-300 ने एक अच्छा जनसेवा का कार्य किया है . बच्चों के स्कूलों में कॉपी-पुस्तक, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर-स्टेशनरी वितरण सहित वहां शाला-भवनों का पुनर्निर्माण जैसे काम अमिगोस राउंड टेबल पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ कर रहा है . इसके साथ-साथ अमिगोस के युवा साथी सामाजिक कार्यों में भी हाथ बंटा रहे हैं .
राउंड टेबल ने “आरटीआई दिव्यांग थीम” के तहत विगत दिनों विनायक नेत्रालय, बिलासपुर के सहयोग से 3 महिलाओं के मोतियाबिंद के ऑपरेशन का खर्च उठाकर उन्हें आँखों की तकलीफ से मुक्त कराया है .


अमिगोस के चेयरमैन आकाश गोविन्दानी और सेक्रेटरी प्रिंस सचदेव ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया, बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें सम्पूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराने के अलावा “आरटीआई हील” के तहत जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी कृतसंकल्पित है .
अमिगोस राउंड टेबल-300 के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि आरटीआई दिव्यांग योजना में Bilaspur Amigos के साथ Ampl foundation, Safe Agritrade, Luxury ride, Ims mercantiles ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है . उन्होंने समाजसेवा के जरिये सभी के लिए समावेशी भविष्य के निर्माण का संकल्प दोहराया .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *