स्टूडेंट्स के विरोध के बीच अटल यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी शुरू, पुराने भवन से होंगे परीक्षा संबंधी कार्य…
बिलासपुर(मीडियान्तर प्रतिनिधि)। छात्रों के विरोध के बीच अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं । परीक्षा संबंधी कार्य अभी पुराने भवन से किए जाएंगे।
एयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण पांडे ने मीडियान्तर को बताया कि छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि परीक्षा ऑफलाइन होगी इसलिए ऑफलाइन परीक्षा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए शासन के उच्च शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा था लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं आया है। मुख्य परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । यह तय हो गया है कि परीक्षा ऑफलाइन ही होगी । डॉक्टर पांडे ने बताया कि शासन को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया था जिसका कोई जवाब नहीं आया है।
इधर स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं । गत दिवस एनएसयूआई के छात्रों ने भी विवि का घेराव किया था। विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रों को समझाइश दी जा रही है कि यह मामला शासन के अधीन है, विश्वविद्यालय के हाथ में नहीं है। छात्रों की मांग प्रशासन तक पहुंचा दी गई है ।