कड़ाके की ठण्ड के बीच पंजाबी संस्था ने बढ़ाये मदद के हाथ, जरुरतमंदों को बांटे कम्बल…

कड़ाके की ठण्ड के बीच पंजाबी संस्था ने बढ़ाये मदद के हाथ, जरुरतमंदों को बांटे कम्बल…

बिलासपुर . पंजाबी हिन्दू सनातन संस्था पिछले चार दिनों से लगातार सर्द रात में घूम-घूमकर शहर और उसके आसपास के इलाकों में ठण्ड से ठिठुरते जरुरतमंद लोगों को गर्म कम्बल बाँट रही है . पिछले बुधवार को एकाएक ठण्ड बढ़ने के बाद पंजाबी संस्था के सदस्य व पदाधिकारी, संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि की अगुवाई में हर रात नगर के विभिन्न स्थानों पर कम्बल वितरण कर गरीब और असहाय लोगों को कम्बल ओढ़ा रहे हैं . रविवार की शाम संस्था ने धार्मिक नगरी रतनपुर के महामाया मंदिर और भैरव बाबा मंदिर में भी कम्बलों का वितरण किया .


लगातार कम होते तापमान और सर्दी बढ़ने की वजह से पंजाबी हिन्दू सनातन संस्था की तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए यह मुहिम चलाई गई . इस अभियान के तहत बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड, साईं मंदिर, रेलवे स्टेशन, जूना बिलासपुर में पुरानी बावली के आस-पास, हरदेवलाल मंदिर, गोल बाज़ार, तिफरा स्थित नया बस स्टैंड आदि स्थानों में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कम्बल वितरण किया गया .

अपने अभियान के तहत संस्था के सदस्यों ने सड़क के किनारे रात्रि-विश्राम कर रहे लोगों को भी गर्म कम्बल ओढ़ाये . रविवार की शाम को संस्था, धार्मिक नगरी रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर और महामाया मंदिर पहुँची . वहां भी कम्बल वितरण अभियान चलाया गया .


पंजाबी हिन्दू सनातन संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने बताया कि बांटे गए कम्बल ऋषि पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से दिए गए हैं . समाज के सभी वर्गों के बीच समान रूप से सेवा की भावना से संस्था ने यह कदम उठाया है . इस कार्य की प्रेरणा उन्हें समाज के बुजुर्गों से मिली है . हमारी इस छोटी-सी पहल का सभी ने स्वागत किया है . हमने निश्चय किया है कि यह अभियान सतत जारी रहेगा . उन्होंने बताया कि संस्था आगे भी जन-कल्याण के कार्यक्रम करती रहेगी .


पंजाबी हिन्दू सनातन संस्था बिलासपुर के कम्बल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक ऋषि के साथ जगदीश दुआ, आशीष दुआ, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ तथा युवा साथी सुलभ अरोरा, अतुल दुआ, विनीत अरोरा, बॉबी जुनेजा, रवि खन्ना, अनुज त्रिहान आदि शामिल थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *